Akshara Singh Personal And Professional Life Struggle: अक्षरा सिंह (Akshara Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. उनके फैंस उनकी हर अदा पर जान छिड़कते हैं. अक्षरा सिंह (Aksahar Singh) और पवन सिंह (Pawan Singh) की जोड़ी को भोजपुरी की सबसे हिट जोड़ी माना जाता था. लेकिन पवन सिंह और अक्षरा के रिश्तों में आई दरार के बाद ये दोनों स्टार्स फिर कभी साथ में नजर नहीं आए. सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे पर आरोप जरूर लगाते नजर आए.
अक्षरा सिंह (Akshara Singh Birth) का जन्म बिहार में हुआ था. अक्षरा कॉलेज के दिनों से ही एक बेहतरीन डांसर के तौर पर जानी जाती थीं. भोजपुरी चैनल महुआ पर उनका शो सुर संग्राम बहुत मशहूर हुआ था. अक्षरा इस शो को होस्ट करती थीं. इस दौरान उनकी खूबसूरती और डांस ने लोगों का ध्यान खींचा. साल 2010 में रवि किशन के अपोजिट उनको पहली भोजपुरी फिल्म मिली 'सत्यमेव जयते'. इसके बाद अक्षरा को फिल्में मिलती रहीं लेकिन उनको असली पहचान मिली साल 2016 में खेसारी लाल यादव के अपोजिट फिल्म 'ऐ बलमा बिहार वाला' से. अगले साल यानी 2017 में अक्षरा और पवन सिंह (Pawan Singh) की एक के बाद एक कई फिल्में साथ में आईं और हिट रहीं.
दर्शकों को पवन सिंह और अक्षरा सिंह को जोड़ी काफी पसंद आई. दोनों सितारे पर्सनल लाइफ में भी एक दूसरे के काफी करीब आ गए. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पवन सिंह और अक्षरा का ब्रेकअप हो गया. पवन सिंह की शादी के बाद अक्षरा ने उनसे दूरी बना ली. इसके बाद पवन सिंह और अक्षरा सिंह का नाम एक दूसरे के खिलाफ कई विवादों में आया. अक्षरा सिंह ने लगातार सोशल मीडिया का सहारा लेकर बताया कि कैसे पवन सिंह उनका करियर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें फिल्मों से निकलवा रहे हैं. हालांकि पवन सिंह ने कभी इन आरोपों पर खुलकर कुछ नहीं कहा.
अक्षरा सिंह ने स्टारडम हासिल करने के बाद बतौर सिंगर अपना भोजपुरी एलबम लॉन्च किया जो सुपरहिट रहा. अमूमन भोजपुरी इंडस्ट्री में सिंगर बाद में एक्टर बन जाते हैं. अक्षरा सिंह के मामले में उल्टा है. वो पहले एक्टर बनीं, सुपरस्टार बनीं उसके बाद सिंगिंग में हाथ आजमाया.
ये भी पढ़ें:- The Kapil Sharma Show : अब तक रणबीर कपूर की बैचलर पार्टी का इंतज़ार कर रहे हैं आदित्य रॉय कपूर, कही ये बात