भोजपुरी सिनेमा की सफल अभिनेत्री और अपनी आवाज से सबों के दिलों पर राज करने वाली अक्षरा सिंह का एक और गाना मिलियन व्यूज क्लब में शामिल हो गया है. यह अक्षरा का एक टिक टॉक रैप सॉन्ग 'ईधर आने का नहीं' है, जो रिलीज के साथ ही वायरल हो गया था और अब यह 'मिलियन व्यूज क्लब' में भी शामिल हो गया है.


इस गाने को अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इससे पहले उनका एक और होली स्पेशल टिक टॉक सॉन्ग वायरल हुआ था, जिसके बाद अब यह गाना भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.



वायरल हो रहे अपने इस गाने को अक्षरा ने खुद ही गया है और अपने ऑफिसिल यूट्यूब चैनल अक्षरा सिंह पर ही रिलीज किया है. गाने को यूट्यूब पर उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद किया है.


इस गाने के गीतकार और संगीतकार आशीष वर्मा और डिजिटल हेड विकी यादव हैं. गाने का अभी म्यूजिक वीडियो रिलीज नहीं किया गया है, फिर भी गाना चार्ट बस्टर बनने की ओर बढ़ रहा है. जब अक्षरा ने इस गाने को अपलोड किया था, तब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसका पोस्टर साझा करते हुए लिखा था कि "पहले आप हम पे मरते हैं फिर हम आप पे मरते हैं, जब हम आप पे मरते हैं, तब आप कही और मरते हैं."


अक्षरा सिंह इन दिनों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में छाई हुई हैं. इस साल अब तक रिलीज उनके सभी गानों को भोजपुरी प्रशंसकों ने खूब पसंद किया है.


यहां पढ़ें


कोरोना के कारण रुकी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के शो 'मुझसे शादी करोगे' की शूटिंग


कोरोना की दहशत के चलते एहतियातन आइसोलेशन में गए ये बॉलीवुड के सितारे