भोजपुरी फिल्मों की जानीं मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक बार फिर से रुपहले पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने आ रही हैं. अक्षरा जल्द ही 'शुभ घड़ी आयो' से भोजपुरी फिल्मी दुनिया में वापसी करेंगी. फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' की शूटिंग पूरी हो गई है, और अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है. इस फिल्म में अक्षरा सिंह और कल्लू की जोड़ी नजर आएगी.
फिल्म के अभिनेता कल्लू काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "इस फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है और इसका लुक दर्शकों के लिए एकदम नया होगा. फिल्म में अक्षरा मेरी अभिनेत्री हैं. हमारे फैन्स और सिनेमा के दर्शक हमें काफी समय से एक साथ देखना चाहते थे और अब जाकर उनकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है."
अक्षरा सिंह ने फिल्म के बारे में कहा, "यह फिल्म एक नए सब्जेक्ट को लेकर बनाई गई है, जिसका कांसेप्ट फ्रेश है. निर्देशक चंदन उपाध्याय तकनीकी तौर पर बेहद अनुभवी निर्देशक हैं, जिनके साथ मैंने पहली बार फिल्म की है. कल्लू के साथ भी मैंने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है. इसको लेकर काफी उत्साहित हूं. हमें उम्मीद है कि हमारी जोड़ी और केमिस्ट्री को दर्शक पसंद करेंगे."
मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस से 46 साल की उम्र में 26 की अभिनेत्रियों को भी दे रही हैं मात
लेखक आशुतोष सिंह और निर्देशक चंदन उपाध्याय की फिल्म 'शुभ घड़ी आयो' की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है और अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है. 'सिलेमा फिल्म्स' के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि राज, श्याम देहाती, और यादव राज द्वारा फिल्म का संगीत सजाया गया है. फिल्म के निर्माता आशुतोष सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव हैं.
मुसीबत में 'शिकारा': फिल्म देखने आईं महिला निर्देशक पर भड़की