'तेरी मिट्टी' गाने के जरिए भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजना सिंह ने कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम, वायरल हो रहा है वीडियो
अंजना सिंह ने इस वीडियो के जरिए कोरोना वॉरियर्स को सलाम भेजा है. इस वीडियो में जिस तरह के विजुअल्स का इस्तेमाल किया गया है वो भाव विभोर कर देता है.
नई दिल्ली: पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है. इस बीमारी के सामने हमारे डॉक्टर्स, पुलिस या फिर जरूरी सेवाओं से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ढाल बनकर खड़े हैं. हर कोई उनके प्रति अपने अपने तरीके से सम्मान की भावना प्रकट कर रहा है. इसी कड़ी में भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजना सिंह ने भी इन कोरोना वॉरियर्स को अक्षय कुमार की फिल्म ''केसरी'' के एक गाने ''तेरी मिट्टी'' के जरिए अपना पैगाम दिया है.
अंजना के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में कोरोना वॉरियर्स को अपनी जिम्मेदारी निभाते दिखाया गया है कि वो कैसे अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही इसमें चलती फिरती मुंबई को भी फिल्माया गया है.
View this post on Instagram
अंजना सिंह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्रम प्रोफाइल पर शेयर किया है जिसपर लगातार लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
इसके पहले बॉलिवुड भी कोरोना वॉरियर्स को अपने अंदाज में सलाम कर चुका है. बॉलीवुड ने देशवासियों का हौसला बढ़ाने के लिए एक खूबसूरत गीत तैयार किया था, जिसमें अक्षय कुमार, विकी कौशल, टाइगर श्रॉफ, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू समेत कई सितारे नज़र आते हैं.
इस गाने को बनाने की पहल Jjust म्यूज़िक ने की और कई सितारे इसमें साथ आए. गाने के बोल हैं 'मुस्कुराएगा इंडिया'. गाने की शुरूआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नज़र आए हैं. इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है, संगीत दिया है और कंपोज़ भी उन्होंने ही किया है.
'मुस्कुराएगा इंडिया' के बोल कौशल किशोर ने लिखे हैं. गाना Jjust म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. गाने के बोल काफी अच्छे हैं. इसे सभी सितारों की घर की बाल्कनी या छतों पर शूट किया गया है.
यहां देखें वीडियो
गाने में कौन कौन से सितारे नज़र आए इस गाने में सबसे पहले अक्षय कुमार दिखाई पड़ते हैं. उनके अलावा इसमें जैकी भगनानी, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, भूमि पेडनेकर, राजकुमार राव, कियारा आडवानी, तापसी पन्नू, सिद्धार्ख मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह, अनन्या पांडे, आरजे मलिश्का और शिखर धवन नज़र आए हैं.
राहुल पर सीतारमण की टिप्पणी के बाद बोलीं ऋचा चड्ढा- मजदूरों के लिए चले ट्रांसपोर्ट, बचेंगी जिंदगियां
VIDEO: बढ़ती घरेलू हिंसा से चिंतित हुईं दीपिका चिखलिया, लोगों से की इस रोकने की अपील