भोजपुरी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस को खूबसूरती और अदाकारी में मात देती हैं. लेकिन इंडस्ट्री छोटी होने की वजह से उनकी फीस बॉलीवुड की एक छोटी एक्ट्रेस बराबर भी नहीं होती हैं. यहां हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की छह एक्ट्रेस की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं. इंडस्ट्री ज्यादा बड़ी होने की वजह से यहां बहुत कम एक्ट्रेस हैं, जो लीड रोल करती हैं.


इस इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी, काजल राघवानी, अक्षरा सिंह, मोनालिसा, पाखी हेगड़े, स्मृति सिन्हा, अंजना सिंह, यामिनी सिंह, निधि झा, मधु शर्मा, सुभी शर्मा, संभावना सेठ और ऋतु सिंह बड़ी एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं.


रानी चटर्जी



भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी रानी चटर्जी हैं. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कहा जाता है. वह अबकी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पहली हीरोइन मानी जाती है. उन्होंने बचपन में ही मनोज तिवारी स्टारर फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' से डेब्यू किया. फिल्म भोजपुरी की सबसे सुपरहिट फिल्म है. इसके बाद रानी ने रवि किशन, निरहुआ, खेसारी समेत सभी भोजपुरी स्टार्स के साथ काम किया. वह एक फिल्म के लिए 8 से 10 लाख रुपए लेती हैं.


काजल राघवानी



रानी चटर्जी के बाद काजल राघवानी का नंबर आता है. पॉपुलैरिटी के मामले में वह आम्रपाली दुबे और रानी चटर्जी से भी आगे हैं. काजल राघवानी ने पवन सिंह, निरहुआ और खेसारी लाल यादव समेत कई स्टार्स के साथ काम किया है. फिलहाल उनकी जोड़ी अब खेसारी लाल यादव के साथ हिट मानी जाती है. काजल अपनी एक फिल्म के लिए 8-10 लाख रुपए लेती हैं.


आम्रपाली दुबे



एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे मानी जाती हैं. आम्रपाली एक फिल्म के लिए 7 से 9 लाख रुपए फीस लेती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में आने से पहले वो टीवी सीरियल 'रहना है तेरी पलकों की छाव' में काम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2014 में आई फिल्म 'निरहुआ रिक्शावाला 2' से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने दिनेश लाल यादव के साथ 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.


मोनालिसा



मोनालिसा ने बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री से दूरी बना ली और टीवी इंडस्ट्री के सीरियल 'नजर' में'डायन' बनकर धमाल मचा रही हैं. वह प्रति एपिसोड के 50 हजार रुपए लेती हैं. लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में जाते ही वह एक फिल्म के लिए 5-7 लाख रुपए लेती हैं.


प्रियंका पंडित



इनके बाद एक्ट्रेस पियंका पंडित का नाम आता है. वह अपनी एक फिल्म के लिए 4-5 लाख रुपए लेती हैं. उन्होंने भोजपुरी के हर सुपरस्टार के साथ काम किया है.


अक्षरा सिंह



भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस माने जाने वाली अक्षरा सिंह एक फिल्म के लिए 2-3 लाख रुपए लेती हैं. उन्होंने पवन सिंह, निरहुआ, रितेश पांडे और खेसारी लाल यादव समेत कई स्टार्स के साथ काम किया है. इसके अलावा वह अपने म्यूजिक एल्बम और सॉन्ग से भी अच्छी-खासी कमाई करती हैं.


ये भी पढ़ें-


इस वजह से लोगों के दिल पर राज करता है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', हर एपिसोड में होते हैं आम आदमी से जुड़े मुद्दे


एक वीकेंड एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपए फीस लेते हैं कपिल शर्मा, ये हैं शो के बाकी कॉमेडियन की फीस