नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में सभी सेलेब्स की तरह भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा भी घर पर रहकर टाइम स्पेंड कर रही हैं. मोनालिसा इन दोनों सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो बनाकर फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं. एक्ट्रेस ने एक मजेदार टिक टॉक वीडियो बनाया है जो इस वक्त चर्चा में है. इस वीडियो में मोनालिसा के साथ उनके पति और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत भी नजर आ रहे हैं. दोनों का ये वीडियो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस वीडियो को मोनालिसा ने अपने टिक टॉक अकाउंट पर शेयर किया है.


इस वीडियो में मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत से पूछती हैं, ''आप नींद में मुझे गालियां क्यों दे रहे थे?''. मोनालिसा के सवाल का जवाब देते हुए विक्रांत कहते हैं, ''बेबी ये तुम्हारा वहम है.'' इस पर एक्ट्रेस फिर पूछती हैं कि, ''क्या वहम''?. विक्रांत कहते हैं, ''यही कि मैं नींद में था.'' विक्रांत का ये जवाब सुनकर मोनालिसा चौंक जाती हैं. इस वीडियो पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं और कमेंट कर लोग कपल के इस फनी वीडियो की तारीफ कर रहे हैं.




Galiyan Kyun De Rahe The??? @vikrantsingh800 ##tiktok ##foryou ##foryoupagе ##pati_patni_comedy ##trending ##quarantinelife

♬ original sound - Pankajdalal

ये पहला मौका नहीं जब मोनालिसा के किसी वीडियो ने सोशल मीडिया पर इतनी सुर्खियां हासिल की हो. उनके वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इससे पहले मोनालिसा ने आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' के गाने ''इस दीवाने लड़के को कोई कैसे समझा'' पर टिक टॉक वीडियो बनाया था. गाने में एक्ट्रेस का अलग ही अंदाज देखने को मिला था.



बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन दिनों मोनालिसा लॉकडाउन के चलते पति विक्रांत के साथ घर में टाइम स्पेंड कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:


मुंबई के कोकिलाबेन अस्पातल के ICU में हैं इरफान खान, कुछ दिनों पहले हुए हैं भर्ती


एक दूसरे के पक्के दोस्त थे फिरोज़ खान और विनोद खन्ना, किस्मत देखिए, दोनों के निधन की तारीख भी है एक