Kacha Badam Song पर भोजपुरी एक्ट्रेस Nidhi Jha ने किया कमर तोड़ ड़ांस, Video Viral
Nidhi Jha New Video: भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वायरल सॉन्ग 'कच्चा बादाम' (Kaccha Badam) गाने पर डांस करते दिख रहे हैं.
![Kacha Badam Song पर भोजपुरी एक्ट्रेस Nidhi Jha ने किया कमर तोड़ ड़ांस, Video Viral Bhojpuri actress Nidhi Jha Dance Video on kaccha badam viral song Kacha Badam Song पर भोजपुरी एक्ट्रेस Nidhi Jha ने किया कमर तोड़ ड़ांस, Video Viral](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/31/a4f6b47cdd377b741472aff9d250873a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhojpuri Actress Nidhi Jha New Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर Kacha Badam Song खूब वायरल हो रहा है. आम जनता क्या सेलिब्रिटी पर भी 'कच्चा बादाम' गाने का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच भोजपुरी लूलिया निधि झा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस वायरल 'कच्चा बादाम' गाने पर धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बिजी शेड्यूल के बावजूद इसके लिए वक्त निकालना नहीं भूलती हैं. निधि झा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में निधि झा कच्चा बादाम गाने पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. वीडियो को देखकर लगता है कि निधि झा ने ये वीडियो किसी बीच किनारे सूट किया है. क्रॉप टॉप और ट्राउजर पहने कच्चा बादाम गाने पर निधि झा का शानदार मूव्स करती नजर आ रही हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस का ये वीडियो बेहद शानदार है, जिसमें एक्ट्रेस मस्ती भरा डांस करती दिख रही हैं. वहीं निधि के फैंस भी उनके इस वीडियो को देख तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. यही वजह है कि निधि झा के इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ ही यूजर्स जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि निधि झा हाल ही में पुष्पा का फेमस डायलॉग बोलते हुए भी एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में निधि अल्लू अर्जुन के डायलॉग पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या... फायर है मैं .... पर दमदार एक्टिंग करती दिख रही थीं.
Bigg Boss 15 Finale: Deepika Padukone ने Salman Khan के खोले राज़, डेली करती हैं 'दबंग' को फॉलो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)