Rani Chatterjee video: रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके लेटेस्ट सॉन्ग और फिल्में रिलीज होने का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और डांस वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद किये जाते हैं. अब एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट डांस वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानी पंजाबी गाने 'लॉन्ग लाची' पर बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. वीडियो में रानी चटर्जी ब्लैक कलर का पटियाला सूट पहने नजर आ रही हैं. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.


रानी चटर्जी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उन्हें घर की छत पर डांस करते देखा जा रहा है. फैन्स कमेंट कर एक्ट्रेस के डांस और लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके इस वीडियो पर सात हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. रानी चटर्जी ने हाल ही में अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इस्टाग्राम पर शेयर की थी, उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों हासिल की थी.





रानी चटर्जी ने साल 2004 में आई फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. एक्ट्रेस 'सीता, देवरा बड़ा सतावेला', 'रानी नंबर 786' जैसी कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस जल्द ही भोजपुरी फिल्म 'लेडी सिंघम' में नजर आएंगी. इस फिल्म के रिलीज होने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


अस्पताल से डिस्चार्ज हुए संजय दत्त का बड़ा एलान, स्वास्थ्य कारणों के चलते काम से ले रहा हूं ब्रेक, जल्द लौटूंगा


कैंसर होने की अटकलों के बीच संजय दत्त का बड़ा बयान, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए छुट्टी पर जाने का किया ऐलान