Rani Chatterjee New Mercedes Car: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. भोजपुरी सिनेमा में उन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर ऐसा मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं. रानी अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से भी जुड़ी रहती हैं और उन्हें खुद से जुड़ी जानकारी शेयर करती रहती हैं. रानी चटर्जी ने हाल ही में एक नई कार खरीदी है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है.
रानी चटर्जी ने शेयर की तस्वीर
रानी चटर्जी ने अपनी चमचमाती नई कार की जो तस्वीर शेयर की हैं वो लाल रंग की लग्जीरियस मर्सडीज कार है. उन्होंने इस कार की पूजा भी की है इसलिए उस पर फूलों की माला लटकी हुई दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रानी ने लिखा, "रानी और उसकी नई सवारी..मै खुश हूं." रानी की ये तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. फैंस उनकी नई कार की बहुत तारीफ कर रहे हैं और उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं. वहीं इस कार की कीमत की बात करे तो ये करीब 45 लाख रुपये की कार है.
रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी हर तस्वीर फैंस को खूब पसंद आती हैं और वो जमकर उसे लाइक करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी इन दिनों भोजपुरी फिल्म 'नाचे दुल्हा गली गली' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वो एक सीरियल 'भाभी मां' में भी लीड रोल निभा रही हैं.
ये भी पढ़ें-
एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम
क्या Arbaaz Khan से तलाक के बदले Malaika Arora ने लिए थे 15 करोड़ रुपये, एक्ट्रेस ने बताई थी सच्चाई?