Bhojpuri Queen Aamrapali Dubey Debut: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की शानदार केमिस्ट्री की बात ही कुछ और है. यह दोनों सितारे आज भी सिनेमाई पर्दे पर एक साथ तहलका मचाते नजर आते हैं.आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा फिल्में निरहुआ के साथ ही की हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की हर दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन इकट्ठा करती है. आम्रपाली दुबे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में निरहुआ के साथ ही की थी. आम्रपाली दुबे ने 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से फिल्मी दुनिया में कदम रख लाखों दिलों को धड़काया था. लेकिन क्या आप जानते हैं निरहुआ की इस फिल्म के लिए आम्रपाली दुबे के अलावा 300 लड़कियों ने ऑडिशन दिए थे. लेकिन निरहुआ (Nirahua) की नजरें आम्रपाली दुबे को देख कर थम गई थीं.


300 लड़कियों को किया गया था रिजेक्ट
आम्रपाली दुबे से पहले आई 300 लड़कियां इस फिल्म के ऑडिशन के लिए रिजेक्ट हो गईं थी. दरअसल हुआ यूं था कि आम्रपाली दुबे का नाम जब निरहुआ को रेफर किया गया तो आम्रपाली दुबे ने निरहुआ के पास अपने सीरियल की कई वीडियो शेयर की थीं, जिसके बाद निरहुआ पूरी रात बैठकर आम्रपाली दुबे का सीरियल देखते रहे थे. आम्रपाली दुबे जिस दौरान सो रही थीं उस दौरान निरहुआ उन्हें अपनी फिल्म की हीरोइन बना चुके थे. निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के वीडियो को देख तुरंत डायरेक्टर को फोन कर उनका नाम फिक्स कर दिया था.



आम्रपाली दुबे और निरहुआ की हिट जोड़ी
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी जमी तो ये फिल्म आम्रपाली दुबे और निरहुआ के फिल्मी करियर की सबसे हिट फिल्म साबित हुई. आम्रपाली दुबे का अपना लकी चार्म बताते निरहुआ हर दूसरी फिल्म में एक्ट्रेस के साथ काम करना ही पसंद करते हैं. इन दिनों निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक वेब सीरीज पर काम कर रहे हैं, जिसका टाइटल पूर्वांचल रखा गया है. पूर्वांचल के सेट से आम्रपाली दुबे और निरहुआ की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं.



यह भी पढ़ें- एलर्जी से ऐसी हो गई है Uorfi Javed की हालत, सूजा चेहरा देख लोगों ने बुलाया दूसरी राखी सावंत