Bhojpuri Song: लाल साड़ी में कयामत ढाती दिखीं Aamrapali Dubey, स्टेज शो पर एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा
Viral Video: आम्रपाली दुबे स्टेज पर राते दिया बुताके गाने पर खूब ठुमके लगा रही हैं. हर दूसरा शख्स जोर-जोर से आम्रपाली दुबे का नाम पुकारता नजर आ रहा है.
Aamrpali Dubey Dance video Going Viral: भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत हसीनाओं में से एक आम्रपाली दुबे हमेशा से ही अपने बेहतरीन गानों के लिए पहचानी गई हैं. भोजपुरी जगत में जब भी किसी सुपरहिट जोड़ी का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का नाम शुमार होता है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ की पावरपैक केमिस्ट्री हमेशा से ही दर्शकों को गुदगुदाती नजर आई है. आम्रपाली दुबे पर हर वक्त दिल न्योछावर करने वाले निरहुआ जब भी सिनेमाई पर्दे पर उनके साथ नजर आते हैं तो वह उन पर बेशुमार प्यार लुटाते दिखते हैं. इन दिनों आम्रपाली दुबे का एक स्टेज शो इवेंट खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आम्रपाली दुबे लाल साड़ी में गजब ढा रही हैं. हाथों में लाल चूड़ा पहने आम्रपाली दुबे दर्शकों के सामने बेहतरीन परफॉर्मेंस देती नजर आई हैं.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो आम्रपाली दुबे ने दर्शकों को अपनी दमदार डांस परफॉर्मेंस के साथ दीवाना बना लिया था. तो वहीं बाद में स्टेज पर धमाकेदार एंट्री कर निरहुआ भी हर दिल की धड़कन बन बैठे. दोनों का यह मजेदार गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राजनीति की दुनिया में कदम रखने के बाद से निरहुआ भोजपुरी सिनेमा से थोड़ा दूर हो गए हैं, लेकिन आज भी इनके पुराने गाने इंटरनेट पर खूब धूम मचाते हैं.
आम्रपाली दुबे स्टेज पर राते दिया बुताके गाने पर खूब ठुमके लगा रही हैं. हर दूसरा शख्स जोर-जोर से आम्रपाली दुबे का नाम पुकारता नजर आ रहा है. आम्रपाली दुबे का यह डांस वीडियो विक्की म्यूजिकल ग्रुप नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. 2 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को 32 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैंस को निरहुआ और आम्रपाली दुबे का यह डांस परफॉर्मेंस खूब पसंद आ रहा है.
Sridevi के प्यार में पागल थे मिथुन, ये बात पता लगते ही पत्नी ने उठा लिया था भयानक कदम!