Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे के पीछे लट्टू हुए जा रहे हैं निरहुआ, ट्विनिंग कर लगाया डांस का तड़का
Raja Jaan Mare : निरहुआ और आम्रपाली दुबे का यह गाना फिल्म मोकामा 0 केएम का है. इस गाने का टाइटल ‘राजा जान मारे‘ रखा गया है.
![Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे के पीछे लट्टू हुए जा रहे हैं निरहुआ, ट्विनिंग कर लगाया डांस का तड़का Aamrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav hit song Raja Jaan Mare going viral Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे के पीछे लट्टू हुए जा रहे हैं निरहुआ, ट्विनिंग कर लगाया डांस का तड़का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/16/340763aab9855c3cee17c08c1dd301741663313722616354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamrapali Dubey and Dinesh Lal Yadav Bhojpuri Romantic Song: भोजपुरी जगत के नामी अभिनेताओं की लिस्ट में निरहुआ (Nirahua) का नाम हमेशा से ही टॉप पर रहा है. निरहुआ इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर राजनीति की दुनिया में अपनी बुलंद आवाज का डंका बजाते नजर आ रहे हैं. निरहुआ की दमदार फैन फॉलोइंग ने उन्हें राजनीति की दुनिया में भी सफलता दिलवाई है. लेकिन इस बीच निरहुआ के चाहने वाले उनके गानों को खूब मिस कर रहे हैं. रोजाना इंटरनेट पर निरहुआ और आम्रपाली दुबे के हजारों गाने वायरल होते नजर आते हैं. इन दिनों निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक पुराना गाना खूब खबरों के बाजार में छाया हुआ है. रिलीज के साथ ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डाला था, और फिर एक बार इस गाने ने धूम मचा दी है.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे का यह गाना फिल्म मोकामा 0केएम का है. इस गाने का टाइटल राजा जान मारे रखा गया है. इस गाने को कल्पना और केवल प्रजापति ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. इस गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है. सुजीत तिवारी ने इस वीडियो को प्रोड्यूस किया है.
वायरल हो रहे इस गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ लेवेंडर कलर के लिबास में ट्विंनिग करते नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ मजेदार डांस करने के साथ-साथ वीडियो में रोमांस का तड़का लगाते दिख रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ढेर सारे बलूंस नजर आ रहे हैं. तो वहीं निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने इस वीडियो में अपनी दमदार केमिस्ट्री से फैंस को अपना दीवाना बना डाला है. दोनों एक-दूसरे की आंखों में डूबे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इस लोकेशन पर मनाएंगे अपना हनीमून, बताया- शादी के बाद कैसे बदल गई जिंदगी
Salman Khan के साथ एक्शन फिल्म प्लान कर रहे हैं Ali Abbas Zafar, कहा- स्क्रिप्ट पर शुरू हो गया काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)