Nirahua के छोटे भाई संग रोमांस फरमाती नजर आईं Aamrapali Dubey, बताया एक्टर को अपना 'साजन'...
Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव का एक रोमांटिक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री मिस कर रहे हैं.
Aamrapali Dubey And Pravesh Lal Yadav Song From Saajan: आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट लवेबल जोड़ियों में से एक है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में भोजपुरी सिनेमा के नाम की हैं, लेकिन इन दिनों आम्रपाली दुबे की जोड़ी निरहुआ (Nirahua) के साथ नहीं बल्कि उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) के साथ खूब जमती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये सुपरहिट वीडियो उनकी फिल्म साजन का है. प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे के इस रोमांटिक गाने का टाइटल 'सड़िया सरक जाता जी' रखा गया है.
निरहुआ के भाई संग रोमांटिक हुईं आम्रपाली
इस वीडियो में आम्रपाली दुबे प्रवेश लाल यादव पर फिदा होती नजर आ रही हैं. खेतों में चल रहा इनका यह रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. कुछ लोगों को प्रवेश और आम्रपाली दुबे की जोड़ी इतनी पसंद आई है कि उन्होंने इस गाने की छोटी-छोटी क्लिप्स बनाते हुए इन्हें इंस्टाग्राम पर वायरल करना शुरू कर दिया है. निरहुआ के छोटे भाई प्रवेश लाल यादव अच्छे से जानते हैं कि दर्शकों को कैसे एंटरटेन करना है ऐसे में उन्होंने आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ी जमाते हुए दर्शकों को तोहफा दे डाला है.
आम्रपाली दुबे प्रवेश लाल यादव का यह गाना निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने को प्रवेश लाल यादव ने कल्पना के साथ गाया है. इस फिल्म में हीरो के किरदार में जहां प्रवेश लाल यादव अपनी हीरोइन आम्रपाली दुबे के साथ नजर आ रहे हैं तो वही इन दोनों के बीच विलन बनकर संजय पांडे खड़े दिखाई देते हैं. प्रवेश लाल यादव के इस गाने को 1,804,914 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. 13000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इसे ट्रेंडिंग में ला खड़ा किया है.