Nirahua के अलावा इन नामी अभिनेताओं के साथ हिट रही Aamrapali Dubey की जोड़ी, खेसारी से लेकर पवन का नाम शामिल
Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे की जोड़ी यूं तो निरहुआ के साथ पर्दे पर खूब जमी है, लेकिन इन सितारों के साथ भी एक्ट्रेस ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया है.
![Nirahua के अलावा इन नामी अभिनेताओं के साथ हिट रही Aamrapali Dubey की जोड़ी, खेसारी से लेकर पवन का नाम शामिल Aamrapali Dubey Birthday actress hit films with nirahua khesari lal yadav pawan singh Ritesh pandey Nirahua के अलावा इन नामी अभिनेताओं के साथ हिट रही Aamrapali Dubey की जोड़ी, खेसारी से लेकर पवन का नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/4cff02a3672e3455add38d5c245dc9bd1673421013395354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aamrapali Dubey Chemistry with Bhojpuri Actors: आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में निरहुआ के साथ 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. तब से अब तक आम्रपाली दुबे ने हर दूसरी फिल्म निरहुआ के साथ ही की है. लेकिन बीते कुछ सालों में आम्रपाली दुबे की जोड़ी निरहुआ (Nirahua) के अलावा भी दूसरे कलाकारों के साथ खूब जमी है. जैसा कि आप सब जानते हैं कि इन दिनों निरहुआ भोजपुरी सिनेमा से थोड़ा दूर हो चुके हैं. इन दिनों एक्टर राजनीति की दुनिया में अपना दमखम दिखाने में लगे हुए हैं. ऐसे में आम्रपाली दुबे ने इस बीच कई नामी सितारों के साथ पर्दे पर जोड़ी जमाई जो कि सुपर डुपर हिट भी रही. आज हम आपको इस खबर में उन सितारों के नाम बताने जा रहे हैं जिसके साथ आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की जोड़ी को फैंस ने बेहद पसंद किया है.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का. खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्में दर्शकों को तोहफे में दी है. जिनमें से एक सुपरहिट फिल्म का नाम 'डोली सजा के रखना' है.
निरहुआ और खेसारी के अलावा इस लिस्ट में आम्रपाली दुबे का नाम पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ भी जुड़ा है. पवन सिंह के साथ भी आम्रपाली दुबे ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. यूं तो आम्रपाली असल जिंदगी में पवन सिंह से खौफ खाती हैं लेकिन पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री की बात ही कुछ और है.
रितेश पांडे (Ritesh Pandey) के साथ 'सैयां थानेदार' में आम्रपाली दुबे ने खूब गर्दा उड़ाया है. रितेश पांडे और आम्रपाली दुबे को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए लाखों की आवाम की टच की ओर खिंची चली आई थी. इनकी ये फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)