Chhath Songs : Aamrapali Dubey ने रखा छठी मैया के लिए व्रत! गुलाबी साड़ी में सजी धजी दिखीं एक्ट्रेस
Chhath Puja 2022 Geet: साल 2019 में रिलीज हुआ यह गाना आज भी दर्शकों को अपनी मीठी धुन से गुदगुदाता नजर आता है.
Chhathi Maiya Famous Bhojpuri Songs: छठ महापर्व की धूम अभी से देखने को मिल रही है. 30 अक्टूबर को छठी मैया की पूजा कर त्योहार का मजा दोगुना होता दिखेगा. छठी मैया के लिए व्रत रख भक्त जन उनसे मुराद मांगते नजर आएंगे. आस्था के इस पर्व में आम जनता के साथ-साथ भोजपुरी सितारे भी रंगे नजर आ रहे हैं और इस बात का सबूत आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) की वीडियो है. आम्रपाली दुबे ने छठी मैया का व्रत रखा है. इस व्रत पर आम्रपाली दुबे गांव की बाकी औरतों के साथ छठी मैया की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. साल 2019 में रिलीज हुआ यह गाना आज भी दर्शकों को अपनी मीठी धुन से गुदगुदाता नजर आता है.
आम्रपाली दुबे का यह गाना ऐस आर के म्यूजिक भक्ति पर रिलीज किया गया था. इस गाने को मशहूर सिंगर कल्पना ने गाया था. यह गाना फिल्म लागल रहा बताशा का है. इस गाने में आम्रपाली दुबे गुलाबी साड़ी पहने हर विधि विधान के साथ छठी मैया की पूजा और आरती करती नजर आ रही हैं. आम्रपाली दुबे की इस वीडियो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. और जैसा कि सब जानते हैं कि छठ का महोत्सव शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इन गानों की धूम मची नजर आ रही है.
आम्रपाली दुबे के इस गाने को अभी तक चार मिलियन से भी ज्यादा दर्शक बार बार सुन चुके हैं. इस गाने को प्यारे लाल यादव और आजाद सिंह ने लिखा है. इस गाने को म्यूजिक ओम झा ने दिया है. इस गाने को डायरेक्ट आलोक सिंह ने किया है. 29 हजार से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने को लाइक का बटन दबाते हुए सुपर डुपर हिट बना दिया है. हर घर में इस गाने की धूम मची नजर आ रही है. यह गाना इंटरनेट पर खूब बवाल मचा रहा है.
ये भी पढ़ें:-Ram Setu Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, किया इतना कलेक्शन