Nirahua Bhojpuri Viral Song: भोजपुरी जगत में निरहुआ मेगास्टार के तौर पर देखें जाते हैं. निरहुआ (Nirahua) ने अपने फिल्मी सफर में भोजपुरी जगत को कई सुपरहिट फिल्में और गाने तोहफे में दिए हैं. निरहुआ ने भोजपुरी जगत में हर दूसरी एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन पर जोड़ी जमाई है. उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आम्रपाली दुबे के साथ ही किया गया है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक-दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं. निरहुआ अब केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि राजनीति की दुनिया में भी अपना डंका बजाते नजर आ रहे हैं. क्या आप जानते हैं निरहुआ ने तो राजनीति की दुनिया में अभी कदम रखा है लेकिन उन्होंने नेताजी बनने का सपना सालों पहले देख लिया था. आज हम आपके लिए निरहुआ की वह पुरानी वीडियो लेकर आए हैं जिसे देख आप भी कहेंगे कि यह सपना तो सच में काफी पुराना था.


2 साल पहले टी सीरीज हमार भोजपुरी पर एक पुराना वीडियो रिलीज किया गया था. जिसमें निरहुआ नेताजी के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस गाने का नाम भी कुछ ऐसा ही है. इस गाने का टाइटल आ गइल नेताजी रखा गया है. निरहुआ और खुशबू राज की आवाज सुन सामने बैठी ऑडियंस अपनी सीटों पर खड़े होकर तालियां बजाती नजर आ रही है.



निरहुआ का यह वीडियो उनके करियर के शुरुआती दिनों का है. इस गाने में निरहुआ नेताजी बनें हजारों दर्शकों के सामने परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इस एलबम के लिरिक्स प्यारे लाल यादव और निरहुआ ने लिखे हैं. इस एल्बम को 13 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह गाना इन दिनों खबरों के बाजार में छाया हुआ है.


यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan 'कोई मिल गया' को-स्टार मिथिलेश चतुर्वेदी को याद कर हुए इमोशनल, लिखा- 'आप बहुत याद आएंगे'


यह भी पढ़ें: Watch: काजोल के बर्थडे पर अजय देवगन ने शेयर किया खास वीडियो, देखकर आप भी कहेंगे उन्हें आइडल हस्बैंड