Akanksha Dubey Case:  भोजपुरी की उभरती हुई एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे हाल ही में वाराणसी के सारनाथ के एक होटल में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार ने आकांक्षा की हत्या का आरोप भोजपुरी सिंगर-प्रोड्यूसर समर सिंह पर लगाया था. वहीं अब इस मामले में आकांक्षा की फैमिली ने सीबीआई जांच की मांग की है.


सीएम योगी से मामले को देखने की अपील
आकांक्षा की फैमिली के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने एएनआई से कहा, “मैं सीएम योगी आदित्यनाथ से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं. आकांक्षा के परिवार के सदस्यों ने सीबीआई जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें अब वाराणसी पुलिस पर भरोसा नहीं है. आकांक्षा की मां के मुताबिक सिंगर समर सिंह आकांक्षा को परेशान करता था. आकांक्षा के परिवार वालों का मानना ​​है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. "


आरोपी समर सिंह गाजियाबाद से हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि आकांक्षा के रुमर्ड बॉयफ्रेंड समर सिंह को यूपी पुलिस पुलिस ने आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. आकांक्षा की मौत के बाद समर और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था. समर सिंह दिल्ली बॉर्डर से सटे गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी में छिपा हुआ था. एक सीनियर अधिकारी ने बताया था कि स्थानीय पुलिस और वाराणसी के पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत समर सिंह को गिरफ्तार किया था.  


आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर लगाया है बेटी की हत्या का आरोप
वहीं समर सिंह की गिरफ्तार के बाद दिवंगत एक्ट्रेस आकांक्षा की मां ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा था कि उनकी बेटी के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और उसे फांसी हो. आकांक्षा की मां मधु दुबे ने सीएम योगी से अपील की थी कि समर सिंह के घर पर बुल्डोजर चले. उन्होंने आरोपी पर बेटी को टॉर्चर करने और हत्या करने का आरोप लगाया था.


आकांक्षा दुबे ने कई फिल्मों में किया काम
बता दें कि आकांक्षा दुबे 25 साल की थीं. उन्होंने ‘वीरों के वीर’, ‘मेरी जंग मेरा फैसला’, ‘फाइटर किंग’ और ‘कसम पैदा करने वालों की पार्ट 2’ जैसी फिल्मों में काम किया था. वाराणसी के सारनाथ में भी वे एक शूटिंग के सिलसिले में गई हुई थी लेकिन यहां उनकी मौत हो गई.  उनके असामयिक निधन ने पूरे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया था.


ये भी पढ़ें:-Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ट्रेलर लॉन्च में Salman Khan ने दी Shehnaaz Gill को सलाह, बोले - ‘अब मूव ऑन करो’