Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) केस में आरोपी समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस उनसे एक्ट्रेस की मौत को लेकर पूछताछ कर रही है. इस बीच आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे (Madhu Dubey) और वकील ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर खड़े किए हैं. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उठे ये सवाल


न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, वकील ने बताया कि उन्हें पुलिस ने जानकारी दी कि आकांक्षा दुबे आत्महत्या से पहले अपने दोस्तों के साथ पब गई थीं जहां पर उन्होंने दोस्तों के साथ ब्रेकअप पार्टी की. 11 हजार रुपये का बिल भरा था. उन्होंने पार्टी में कुछ नहीं खाया था और ना ही किसी तरह का नशा किया था, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि आकांक्षा के पेट में एक ब्राउंग रंग का पदार्थ मिला है. 


पोस्टमार्टम में नहीं मिला नशीला पदार्थ
मधु दुबे ने कहा, 'पुलिस का कहना है कि उस दिन पार्टी रखी गई थी और वहां पर खाना-पीना हुआ. आकांक्षा ने ड्रिंक भी किया था. होटल मैनेजर ने बताया कि वह ड्रिंक करके आई थीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई नशीला पदार्थ नहीं मिला. ना तो कोई केमिकल मिला. ना तो खाना मेरे बेटी के पेट में मिला. एक भूरा रंग की क्या चीज मिली है मेरी बेटी के पेट में.'


आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर लगाए ये आरोप
आकांक्षा की मां मधु दुबे ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान आरोपी समर सिंह के लिए फांसी की मांग की है. मधु ने खुलासा किया था कि बेटी आकांक्षा ने उन्हें बताया था कि आरोपी समर सिंह ने उस पर कई बार हाथ उठाया था. जब वह काम के पैसे मांगती थी तो समर सिंह उसे मारता था. इसके बाद मधु ने समर सिंह को फोन कर डांट भी लगाई थी. आकांक्षा की मां ने कहा कि मैंने समर सिंह को साफ-साफ कहा था कि अगर मेरी बेटी को कुछ हुआ तो मैं तुम्हे छोड़ूंगी नहीं. उस वक्त वह सब चुपचाप सुनता रहा.


गौरतलब है कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का शव 26 मार्च को वाराणसी में सारनाथ के होटल के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था. वह एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिल में वहां गई थीं.


यह भी पढ़ें-Rani Mukerji On Daughter Adira: क्लास में ऐसी हिंदी बोलती है रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा