Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में वाराणसी पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने ज्वाइंट ऑपेरशन कर आरोपी भोजपुरी सिंगर-प्रोड्यूसर समर सिंह को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद समर सिंह को आज गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया गया था जहां से वाराणसी पुलिस को आरोपी की 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है. वहीं आकांक्षा की मां मधु दूबे ने एबीपी न्यूज से बातचीत में समर सिंह की गिरफ्तारी पर खुशी जताते हुए आरोपी के लिए फांसी की मांग की है.


आकांक्षा की मां ने योगी आदित्यनाथ की न्याय की मांग
आकांक्षा की मां ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग करते हुए कहा कि आरोपी समर सिंह के घर पर भी बुलडोजर चले. उन्होंने कहा कि मेरी दुनिया जैसे उसने छिनी है वैसे ही भगवान करे उसकी दुनिया भी उसके छिन जाए.  


 






समर सिंह आकांक्षा के करता था मारपीट
वहीं आकांक्षा की मां ने ये भी खुलासा किया कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया था कि आरोपी समर सिंह ने उस पर कई बार हाथ उठाया था. दिवंगत एक्ट्रेस की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने बताया था कि जब वो काम के पैसे मांगती थी तो समर सिंह उसे मारता था. इसके बाद आकांक्षा की मां ने समर सिंह को फोन कर डांट भी लगाई थी. आकांक्षा की मां ने कहा कि मैंने समर सिंह को साफ-साफ कहा था कि अगर मेरी बेटी को कुछ हुआ तो मैं तुम्हे छोड़ूंगी नहीं. उस वक्त वह सब चुपचाप सुनता रहा.


 






आकांक्षा ने समर सिंह के खिलाफ नहीं कराई शिकायत दर्ज
मधु दुबे ने आगे कहा कि मैंने अपनी बेटी को समर सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए भी कहा था. इस पर आकांक्षा ने मना करते हुए कहा था कि अगर वे समर के खिलाफ पुलिस में जाएंगी तो उनका भी करियर खराब होगा और उसकी भी पूरी लाइफ बर्बाद हो जाएगी. इसीलिए आकांक्षा ने समर के खिलाफ पहले शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. आकांक्षा की मां ने कहा कि अगर पहले ही उनकी बेटी समर के खिलाफ कोई एक्शन ले लेती तो आज ये दिन ना देखना पड़ता.


बेटी को बहुत टॉर्चर करता था समर सिंह
आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि वह उनकी बेटी को बहुत टॉर्चर करता था. मधु दुबे ने समर सिंह पर ये भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी पर वो हर वक्त निगरानी रखता था और जब वाराणसी में उसका मर्डर हो गया और वो वहीं था तब भी नहीं पहुंचा और उन्हें भी फोन नहीं किया. यहां तक कि समर सिंह ने आकांक्षा की इंस्टाग्राम पर फोटो भी डिलीट कर दी.


मधु दुबे ने समर सिंह पर बेटी की हत्या का लगाया आरोप
आकांक्षा की मां ने समर सिंह के भाई संजय सिंह पर भी बेटी को धमकी देने का आरोप लगाया है. मधु दुबे ने आगे कहा कि समर सिंह ये चाहता था कि आकांक्षा बस उसी के साथ काम करे. किसी और के साथ काम करने पर समर सिंह आकांक्षा से काफी पूछताछ करता था. आकांक्षा की मां ने समर सिंह पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. 


आकांक्षा दुबे 26 मार्च को वाराणसी के होटल में मिली थीं मृत
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे का 26 मार्च को वाराणसी में सारनाथ के होटल के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका शव मिला था. एक्ट्रेस  यहां पर एक फिल्म की शूटिंग के लिए आई थी.


ये भी पढ़ें: ससुराल पहुंचीं रेखा तो सास ने मारने के लिए उठी ली थी चप्पल! इस घटना ने तोड़ दिया था विनोद मेहरा से रिश्ता