Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी सिनेमा जगत की मशहूर एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने हाल ही में आत्महत्या कर ली है. आकांक्षा दुबे की सुसाइड की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. लेकिन आकांक्षा की मां की शिकायत पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने को लेकर पुलिस ने भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर सिंगर और आकांक्षा के ब्वॉयफ्रेंड समर सिंह (Samar Singh) और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया है.  पुलिस समर सिंह और संजय सिंह की तलाश में जुटी हुई है. इस बीच अब खबर आ रही है आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में मुख्य आरोपी माने जा रहे समर सिंह ने कोर्ट में अपने बचाव में याचिका डाली है.


आकांक्षा दुबे सुसाइड केस को लेकर समर ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
फेमस भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह ने अपने बचाव के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. खबर है कि आकांक्षा दुबे सुसाइड केस को मद्देनजर रखते हुए समर सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने ऊपर लगे एफआईआर को रद्द करने के लिए याचिका डाली है. बीते 4 अप्रैल को समर सिंह ने कोर्ट में अपनी ये दलील रखी है. मालूम हो कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 के अधीन समर सिंह और उनके भाई सजंय सिंह ने ये याचिका डाली है. इसके अलावा पुलिस ने आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले को लेकर समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ लुक नोटिस जारी कर दिया है.


आकांक्षा की मौत के बाद गायब हुए समर सिंह
26 मार्च को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का शव वाराणसी के एक होटल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया. आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से समर सिंह (Samar Singh) और उनके भाई संजय सिंह गायब हैं. पुलिस लगातार इन दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक समर और संजय पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. 


यह भी पढ़ें-कभी टॉप एक्ट्रेस पसंद नहीं करती थीं Manoj Bajpayee का लुक, अभिनेता के मुंह पर कह दी थी ऐसी बात