Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह की पुलिस को मिली ट्रांजिट रिमांड
Akanksha Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की सुसाइड मामले के मेन आरोपी भोजपुरी सिंगर और प्रोड्यूसर समर सिंगर की वाराणसी पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मिल गई है.
![Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह की पुलिस को मिली ट्रांजिट रिमांड Akanksha Dubey suicide case Varanasi Police got transit remand of accused Bhojpuri singer Samar Singh Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह की पुलिस को मिली ट्रांजिट रिमांड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/9dc8bca95eae5a1a3c71879d8782dc6b1680850312467209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की आत्महत्या मामले में वाराणसी पुलिस (Varanasi Police) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस केस के मुख्य आरोपी सिंगर और प्रोड्यूसर समर सिंह को गाजियाबाद की सोसाइटी से गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब बड़ी खबर आ रही हैं कि आरोपी को आज कोर्ट में भी पेश किया गया था जिसके बाद वाराणसी पुलिस को समर सिंह की ट्रांजिट रिमांड मिल गई है.
वाराणसी पुलिस को आरोपी की 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिली
हाल ही में वाराणसी के सारनाथ में एक होटल के कमरे में आकांक्षा दुबे का मृत पाए गई थीं जिसके बाद समर सिंह और एक अन्य के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया गया था. समर सिंह दिल्ली के बॉर्डर से सटे वेस्ट यूपी के गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में एक हाउसिंग सोसाइटी चार्म क्रिस्टल में छिपा हुआ था. एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि लोकल पुलिस और वाराणसी पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहर आरोपी को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया था.
आरोपी को वाराणसी पुलिस टीम द्वारा ट्रांजिट रिमांड के लिए गाजियाबाद की कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से वाराणसी पुलिस को आरोपी समर सिंह की 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई. आरोपी समर सिंह को पुलिस अब वाराणसी की कोर्ट में पेश करेगी. इसके बाद बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
आकांक्षा दुबे की फैमिली ने लगाए थे गंभीर आरोप
भोजपुरी एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे का 26 मार्च को वाराणसी में सारनाथ के होटल के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका शव मिला था. एक्ट्रेस यहां पर एक फिल्म की शूटिंग के लिए आई थी. वहीं बेटी के खोने के गम से बेहाल आकांक्षा की मां ने समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर एक्ट्रेस को ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. तभी से पुलिस को दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: ससुराल पहुंचीं रेखा तो सास ने मारने के लिए उठी ली थी चप्पल! इस घटना ने तोड़ दिया था विनोद मेहरा से रिश्ता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)