(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Akansha Dubey Murder Case: आकांक्षा दुबे मर्डर केस में मुख्य आरोपी समर सिंह को मिली जमानत, 7 महीने बाद हुए जेल से रिहा
Akansha Dubey Murder Case: आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में समर सिंह मुख्य आरोपी थे. एक्ट्रेस 26 मार्च को होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. जिसके बाद पुलिस ने समर सिंह को 6 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.
Akansha Dubey Murder Case: आकांक्षा दूबे मर्डर केस में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह जेल से रिहा हो गए हैं. सिंगर को 7 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं. रिहाई के बाद जेल के बाहर उनके फैंस ने उनका वेलकम किया. इस दौरान समर सिंह मुंह छुपाते दिखे.
बता दें कि पिछले दिनों ही हाईकोर्ट ने समर सिंह की जमानत याचिका पर मुहर लगाई थी. आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में समर सिंह मुख्य आरोपी थे. एक्ट्रेस 26 मार्च को होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. जिसके बाद पुलिस ने समर सिंह को 6 अप्रैल को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था.
आकांक्षा की मां ने लगाया था समर सिंह पर आरोप
आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के बाद उनकी मां मधु दुबे समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर अपनी बेटी की हत्या की मौत का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था कि संजय सिंह ने पहले ही आकांक्षा को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में आकांक्षा की मां ने यूपी सरकार से समर सिंह को फांसी देने की मांग भी की थी.
कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में किया काम
आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थीं. उन्होंने महज 17 साल की उम्र में ही एक्टिंग डेब्यू कर लिया था. आकांक्षा ने 'बैंड बज गया दूल्हा फंस गया', 'कसम पैदा करने वाले की 2', 'मुझसे शादी करोगी' और 'साजन' जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा वे कई म्यूजिक वीडियोज जैसे भुअरी, काशी हिले पटना हिले, तुम जवान हम लाइका में भा नजर आ चुकी हैं.
आईपीएस ऑफिसर बनाना चाहते थे पेरेंट्स
आकांक्षा दूबे को उनके पेरेंट्स आईपीएस ऑफिसर बनाना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस को शुरू से ही एक्टिंग और डांस का शौक था. करियर के बीच में ही आकांक्षा साल 2018 में डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. जिसके बाद वे स्क्रीन से गायब हो गई थीं. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने कमबैक कर लिया था.