Pawan Singh Bhojpuri song with Tanu Shree: एक्टर पवन सिंह को भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार के तौर पर देखा जाता है. पवन सिंह ने लंबे वक्त से भोजपुरी दर्शकों पर अपनी अदाकारी का जलवा कायम कर रखा है. पवन सिंह ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई हसीनाओं के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस फरमाया है. लेकिन पवन सिंह की केमिस्ट्री तनु श्री के साथ कुछ हटकर नजर आई है. पवन सिंह ने भोजपुरी के दर्शकों को ही केवल नहीं लुभाया है बल्कि भोजपुरी सिनेमा को भी एक नए आयाम पर पहुंचाया है. भोजपुरी फिल्मों के कुछ सितारों में पवन सिंह के नाम पर ही दर्शक खिंचे आते हैं. 


पवन सिंह के चाहने वाले अक्सर उनके नए और पुराने गाने सोशल मीडिया पर वायरल करते नजर आते हैं. उनके चाहने वाले उन्हें हमेशा टॉप पर देखना चाहते हैं. ऐसे में आज जो गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है वह गाना भी बेहद पुराना है लेकिन इस गाने की धुन आज भी भोजपुरी सिनेमा में अक्सर सुनाई देती है. इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल अखियां में कवन जादू रखा गया है. यह गाना इंटरनेट पर बीते काफी दिनों से धूम मचा रहा है.



पवन सिंह का यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं. यह गाना बीते 6 साल पहले रिलीज किया गया था और इस गाने को 45 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लगातार इस गाने पर लाइक्स और कमेंट की बरसात होती नज़र आ रही है. फैंस कमेंट बॉक्स में पवन सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे. पवन सिंह के शानदार गाने के लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं.


ये भी पढ़ें-


अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!


स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस