Akshara Singh Birthday: जब अक्षरा सिंह को मिला था Pawan Singh से धोखा तो टूट गई थीं एक्ट्रेस, पिता बोले- 'जाओ जाकर सुसाइड कर लो'
Akshara Singh Birthday: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा और पवन के प्यार के खूब चर्चे थे. लेकिन पवन सिंह ने उन्हें धोखा देकर ज्योति सिंह से शादी कर ली. जिसके बाद अक्षरा डिप्रेशन में चली गई थीं.

Akshara Singh Birthday: अक्षरा सिंह आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है. एक्ट्रेस ने भोजपुरी के कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है, जिनमें पवन सिंह, दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव का नाम शामिल है.
फिल्मों में काम करते हुए अक्षरा सिंह और पवन सिंह को एक दूसरे से प्यार हो गया था और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा और पवन के प्यार के खूब चर्चे थे, लेकिन अचानक पवन सिंह ने उन्हें धोखा दे दिया और ज्योति सिंह से शादी कर ली. जिसके बाद अक्षरा बुरी तरह टूट गईं और वे डिप्रेशन में चली गई थीं.
डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं अक्षरा सिंह
आज तक में छपी एक खबर के मुताबिक अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि पवन सिंह ने जब उन्हें धोखा देकर किसी और से शादी कर ली तो वे डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं. वे एक हफ्ते तक अपने कमरे में बंद थीं. उनका अपने कमरे बाहर निकलने का मन नहीं करता था. ऐसे हालात में उनके पिता ने उन्हें सपोर्ट किया और वही उन्हें जिंदगी की तरफ लेकर आए.
पिता ने दी थी सुसाइड करने की सलाह!
भोजपुरी क्वीन बताती हैं कि उनके पिता ने उन्हें कमरे से बाहर बुलाया और उनसे पूछा कि आखिर वे क्या चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास दो रास्ते हैं, या तो वे हारकर मर जाएं या लड़कर आगे बढ़ जाएं. एक्ट्रेस के पिता ने कहा, 'अगर भागना है तो मैं दुनिया से कह दूंगा कि मेरी बेटी नालायक थी. मर गई. जाओ में अभी जाकर सुसाइड कर लो.'
पिता की बातों से मिला मोटिवेशन
अक्षरा ने बताया कि अपने पिता की ये बातें सुनकर उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे. इसके बाद उन्होंने हालात से लड़ने और आगे बढ़ने का फैसला लिया और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

