Akshara Singh Upcoming Film With Pradeep Pandey Chintu: भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के नाम का डंका बजता नजर आ रहा है. अक्षरा सिंह के हाथ एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं. हाल ही में अक्षरा सिंह ने अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए दर्शकों को खास तोहफा दे डाला है. जल्द ही लोगों के होश उड़ाने, लोगों का जोश फिर से जगाने, अक्षरा सिंह अपनी नई फिल्म के साथ दर्शकों के बीच हाजिर होने जा रही हैं. इस फिल्म में अक्षरा प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey chintu) और तनुश्री के साथ नजर आएंगी. अक्षरा सिंह ने कुछ ही मिनटों पहले अपने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को यह खुशखबरी दी है. फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है.


अक्षरा सिंह की अपकमिंग फिल्म का टाइटल 'अग्निसाक्षी' (Agni Sakshi) रखा गया है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ अक्षरा सिंह ने कैप्शन में लिखा- एक नई कहानी, जोश, ऊर्जा के साथ राजकुमार पांडे जी के निर्देशन में एक बेहतरीन फिल्म की संरचना में प्रदीप पांडे और तनुश्री के साथ नई फिल्म अग्निसाक्षी का आगाज... आपके आशीर्वाद को अपेक्षित..






अक्षरा सिंह ने प्रदीप पांडे चिंटू को टैग करते हुए फिल्म की अनाउंसमेंट की, साथ ही एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह पीली बंधेज की साड़ी पहने, मांग में सिंदूर भरे, हाथों में हरी लाल चूड़ियां पहने नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में प्रदीप पांडे चिंटू ब्लू डेनिम शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. दोनों की दमदार जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस अभी से काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.


1 घंटे से कम वक्त में अक्षरा सिंह की इस तस्वीर पर 25000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक और कमेंट कर उन्हें मुबारकबाद दी है. कई यूजर ने कमेंट कर अक्षरा सिंह और प्रदीप पांडे पर बेशुमार प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा- लैला मजनू के बाद फिर यह मूवी सुपरहिट होगी. तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि- आपको हमारा बहुत सारा प्यार...


यह भी पढ़ें: Kartik Akshay: अक्षय कुमार से पहले कार्तिक आर्यन को मिला था करोड़ों का ये ऑफर, ठुकराने की वजह जीत लेगी फैंस का दिल