Bhojpuri Song: किसे बाबू-शोना कहकर बुला रही हैं Akshara Singh, 2 चोटी बनाकर स्कूल गर्ल सी दिखीं एक्ट्रेस
Akshara Viral Bhojpuri Song: इन दिनों अक्षरा सिंह का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. यह गाना बेशक 2 साल पुराना है लेकिन अक्षरा सिंह का क्यूट अंदाज़ फैंस के दिलों को अब भी धड़का रहा है.
![Bhojpuri Song: किसे बाबू-शोना कहकर बुला रही हैं Akshara Singh, 2 चोटी बनाकर स्कूल गर्ल सी दिखीं एक्ट्रेस Akshara Singh Bhojpuri Song Mera Babu Mera Sona going Viral On Internet Bhojpuri Song: किसे बाबू-शोना कहकर बुला रही हैं Akshara Singh, 2 चोटी बनाकर स्कूल गर्ल सी दिखीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/05/577a11780de9e9a52ab55b999fbe96ff1662375485559354_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mera Babu Mera Sona Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक और टीवी इंडस्ट्री से लेकर इंटरनेट तक अपने धमाकेदार गानों से धूम मचाने वाली मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अक्षरा सिंह अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती हैं. अक्षरा सिंह के गाने आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते दिखते हैं.
सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. उनसे जुड़ी हर दूसरी खबर टॉप हेडलाइन में शुमार होती है. अक्षरा ने अपने लंबे फिल्मी करियर में दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. अपने गानों से अक्षरा सिंह ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. इन दिनों अक्षरा सिंह का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. यह गाना बेशक 2 साल पुराना है लेकिन अक्षरा सिंह का क्यूट अंदाज़ फैंस के दिलों को अभी भी पिघला रहा है.
इस वायरल हो रहे गाने को अक्षरा सिंह ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस गाने का टाइटल मेरा बाबू मेरा सोना रखा गया है. इस गाने के लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक घुंगरू जी ने दिया है. अक्षरा सिंह इस वीडियो में बेहद क्यूट लग रही हैं. हाथ में टेडी बियर लिए अक्षरा सिंह अपनी क्यूटनेस से फैंस को अपना कायल बना रही हैं.
अक्षरा सिंह के गाने को अब तक 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. इस वीडियो पर फैंस के बेहद अच्छे रिएक्शन सामने आ रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में अक्षरा सिंह के चाहने वाले उन पर प्यार की बौछार करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!
स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)