Akshara Singh New Song: अक्षरा सिंह का रैप सॉन्ग 'प्यार एक धोखा' हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा 'अपना दुख सुना रही है...'
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अक्सर सोशल इश्यूज पर गाने लाते रही हैं. हाल ही में उनका नया रैप सॉन्ग 'प्यार एक धोखा है' रिलीज हुआ तो लोगों को पावर स्टार पवन सिंह की याद आ गई.
![Akshara Singh New Song: अक्षरा सिंह का रैप सॉन्ग 'प्यार एक धोखा' हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा 'अपना दुख सुना रही है...' akshara singh rap song pyar ek dhokha hai users reminisce her relationship with pawan singh Akshara Singh New Song: अक्षरा सिंह का रैप सॉन्ग 'प्यार एक धोखा' हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा 'अपना दुख सुना रही है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/02/6ed3aeb0dd8172130278d8b5ea378d061685690947320353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshara Singh New Rap Pyar Ek Dhokha Viral: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी बुलंद आवाज और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उन्हें इंडस्ट्री का फैशन आइकन भी कहा जाता है. अपनी सुरीली आवाज और अदाकारी से उन्होंने लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है. अपनी बातों को वह बखूबी लोगों के सामने रखती हैं. हाल ही में एक बार फिर उन्होंने अपनी फीमेल फैंस को एक मेसेज दिया है.
रैप सॉन्ग के जरिए अक्षरा सिंह ने बताया 'प्यार एक धोखा है'
अक्षरा सिंह का नया रैप सॉन्ग “प्यार एक धोखा रिलीज हुआ है. इस गाने में अक्षरा सिंह ने आज के दौर में प्यार के नाम पर हो रहे धोखे से लड़कियों को आगाह किया है. यूट्यूब पर रिलीज होने के अलावा खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भी एक रील वीडियो शेयर किया है. रैप के अंदाज में अक्षरा वीडियो में कहती हैं, 'अभी गौर फरमाने का लड़कियों..'. इसके बाद वो आज के जमाने में प्यार के नाम पर हो रहे धोखे की बात कहती हैं.
View this post on Instagram
लोगों को याद आए पवन सिंह
जानकारी के लिए बता दें कि अक्षरा सिंह भी प्यार और ब्रेकअप के दर्दनाक दौर से गुजर चुकी हैं. भोजपुरी के ही जाने-माने अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ अक्षरा की अफेयर की खबरें काफी सुर्खियों में रहीं थी. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया जाता था, लेकिन इस रिश्ते का अंजाम काफी दर्दनाक रहा और दोनों का ब्रेकअप हो गया. ऐसे में जब एक्ट्रेस ने रैप के जरिए लोगों को आगाह किया तो लोगों ने कमेंट में रिएक्शन देने शुरू कर दिए.
एक यूजर ने लिखा, 'गाने के माध्यम से दुख बयान कर रही है'. एक अगले यूजर ने उनसे पूछा, 'पवन भइया ने तुमको अपने से दूर क्यों कर दिया'. वहीं एक ने तंज कसते हुए लिखा, 'दूसरे को ज्ञान दे रही हो खुद पवन सिंह के साथ रह कर.. सूट नहीं कर रहा ज्ञान तुमपे'.
वायरल हुआ वीडियो
बताते चलें कि अक्षरा ऐसे सोशल इश्यूज पर पहले भी गाने लेकर आती रही हैं. उसी कड़ी में उनका यह नया स्पेशल रैप सॉन्ग उनके फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को इतना पसंद आ रहा है कि वह अब इस पर रील्स भी बनाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Video: Vicky Kaushal ने पत्नी Katrina Kaif को बताया अपना क्रश, देखें Sara Ali Khan का रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)