Bhojpuri News: बहते झरनों के बीच Nidhi Jha ने लहराया दुपट्टा, एक्ट्रेस को देख यश कुमार का दिल धड़का
Bhojpuri News : इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल अखियां मिला के रखा गया है. यह गाना फिल्म शंकर का है. इस गाने को ओम झा और अनुजा शाही ने गाया है.
Nidhi Jha And Yash Kumar Romantic song Loved By Fans: भोजपुरी जगत में लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा ने अपनी कातिल अदाओं से करोड़ों फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. फैंस के बीच उनकी दीवानगी का आलम यह है कि उनके गाने आए दिन इंटरनेट पर वायरल होते नजर आते हैं. उनका कोई भी गाना आते ही सुपरहिट हो जाता है. निधि झा (Nidhi Jha) की दमदार फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. निधि झा ने भोजपुरी जगत में बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया है. सितारों की लिस्ट में खेसारी लाल यादव, पवन सिंह और निरहुआ जैसे नामचीन सितारे मौजूद हैं. ऐसे में अब निधि झा और यश कुमार का एक पुराना गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रहे गाने का टाइटल अखियां मिला के रखा गया है. यह गाना फिल्म शंकर का है. इस गाने को ओम झा और अनुजा शाही ने गाया है.
इस गाने की खूबसूरत शूटिंग बहते झरनों के बीच हुई है. जी हां आप इस वीडियो को देखेंगे तो आप खूबसूरत वादियों से अपनी नजर हटाने में नाकामयाब रहेंगे. ऊपर से निधि झा लाल साड़ी में अपना लंबा दुपट्टा लहराती नजर आ रही हैं. तो वहीं यश कुमार भी किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे. इस गाने पर हजारों लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. फिलहाल इस गाने को 104,710 बार देखा जा चुका है. तो वहीं हजारों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट कर निधि झा की खूबसूरती की तारीफ की है.
निधि झा और यश कुमार की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. बता दें, शानदार गाने के लिरिक्स साजिद मलिक और शमशेर सिंह ने लिखे हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. निधि झा इस गाने में लाल साड़ी पहने, बालों में मांग टीका लगाए, कानो में बड़े-बड़े झुमके पहने इठलाती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गई है.
Sonali Phogat Passed Away: टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन
Sonali Phogat Passes Away: इस टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं सोनाली फोगाट, बिग बॉस से मिली थी पहचान