Bhojpuri Singer Ankit Agrawal Rap Song Going Viral: आजकल फिल्मी नगरिया में रैप कल्चर का दौर आ चला है. बॉलीवुड के हर दूसरी एल्बम में गाने का एक पार्ट कोई रैप ही होता है. आज हम इस रिपोर्ट में रैप फैंस के लिए एक तोहफा लेकर आए हैं. आपने अभी तक यकीनन बॉलीवुड में कई रैप सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी भोजपुरी भाषा में रैप सुना है अगर नहीं तो आज सुन लीजिए. सोशल मीडिया पर एक रैप वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस रैप को अंकित अग्रवाल ने गाया है. रिलीज के साथ ही वायरल हो रहे इस रैप को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. भोजपुरी में रैप का लड़का लगाते हुए इस सॉन्ग का टाइटल 'बजरिया में राजा' (Bajariya Mein Raja) रखा गया है.


अंकित अग्रवाल (Ankit Agrawal) का यह रैप वीडियो दर्शकों को इतना पसंद आया कि साल बाद भी इस गाने का बज बना हुआ है. बीते 1 साल में अंकित अग्रवाल के इस गाने को 44 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. इस गाने में अंकित अग्रवाल के साथ मशहूर भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज ने भी सुरों का जादू चलाया है. वीडियो में आरोही सिंह ठुमके पर ठुमके मारती नजर आ रही हैं.



अंकित अग्रवाल के इस म्यूजिक वीडियो को एडीआर आनंद ने डायरेक्ट किया है. इस रैप के लिरिक्स शिवम यादव ने लिखे हैं. अंकित अग्रवाल का यह गाना आप उनके ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं. इस गाने को फैंस का बेशुमार प्यार मिला था और आज भी मिल रहा है. अंकित अग्रवाल के यूट्यूब चैनल को आप खंगालेंगे तो आपको ऐसे कई सुपरहिट रैप और सुनने को मिलेंगे. इस वीडियो में अंकित अग्रवाल का लुक भी काफी डैशिंग देखने को मिल रहा है. स्टाइलिश कैप के साथ एक्टर की राउडी मूछें उनपर खूब जंच रही हैं.


यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर