Ankush Raja Bhojpuri Song Going Viral: अंकुश राजा ने भोजपुरी सिनेमा में बेहद कम वक्त में काफी नाम कमा लिया है. अंकुश राजा (Ankush Raja) का आए दिन कोई ना कोई गाना वायरल होता नजर आता है. अंकुश राजा जितने अच्छे गायक और अभिनेता हैं, वह उतने ही अच्छे डांसर भी हैं.


अंकुश राजा के पुराने गानों की धूम कम होने का नाम नहीं लेती, तब तक राजा अपने दर्शकों के लिए नया गाना लेकर हाजिर हो जाते हैं. इन दिनों अंकुश राजा का 1 साल पुराना गाना खूब खबरों में छाया हुआ है. इस गाने में अंकुश राजा ने अपना दमखम दिखा कर दर्शकों का दिल जीत लिया है.


आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी -बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना... यह कहावत अंकुश राजा के इस गाने पर बिल्कुल फिट बैठती है. अंकुश राजा जिस तरह वायरल वीडियो में डांस करते नजर आ रहे हैं उसे देख दर्शक भी उनके साथ झूमते दिख रहे हैं.


भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे को भी आप अच्छी तरह पहचानते होंगे और उनके बेहतरीन डांस भी आप कई सुपरहिट एल्बम में देख चुके हैं. आकांक्षा दुबे ने इस वीडियो में भी अपना धमाकेदार डांस दिखाया है, और दर्शकों को अपनी कजरारी आंखों का दीवाना बनाया है. लेकिन इस वीडियो में आकांक्षा दुबे से अंकुश राजा सारी लाइमलाइट चुरा ले जाते हैं.



स्टेज पर आकांक्षा दुबे के साथ डांस करते हुए अंकुश राजा ने गर्दा उड़ा डाला है. दर्शकों का ध्यान आकांक्षा दुबे पर नहीं बल्कि अंकुश राजा की ओर खिंचा जा रहा है. अंकुश राजा के इस गाने का टाइटल जिया करेजा रखा गया है.


यह गाना आप वेव म्यूजिक पर सुन सकते हैं. इस गाने को एक साल में 6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों दर्शकों ने इस वीडियो पर कमेंट कर अंकुश राजा को अपना फेवरेट बताया है.


ये भी पढ़ें-


Entertainment News Live: राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में दीपिका पादुकोण की एंट्री


'कठपुतली' से पहले दिमाग को झकझोर चुकी हैं ये 5 बॉलीवुड सीरियल किलर की कहानियां