Bhojpuri News: पल्लवी गिरी के पीछे दीवाने हुए Ankush Raja, आशिक बन चुरा ले गए दिल
Bhojpuri News: इस वीडियो में शिल्पी राज ने अपनी दमदार आवाज का जादू तो चलाया ही है. साथ ही पल्लवी गिरी ने अपनी नमकीन अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है.
![Bhojpuri News: पल्लवी गिरी के पीछे दीवाने हुए Ankush Raja, आशिक बन चुरा ले गए दिल Ankush Raja Shilpi Raj and Pallavi Giri Bhojpuri Hit Song Bhojpuri News: पल्लवी गिरी के पीछे दीवाने हुए Ankush Raja, आशिक बन चुरा ले गए दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/0984635324ac5a4f8f14ee67474325fd1657955892_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankush Raja And Shilpi Raj Viral video Song: भोजपुरी जगत में आए दिन कोई न कोई सितारा अपना नया गाना रिलीज कर देता है. सोशल मीडिया के जमाने में अब इस इंडस्ट्री को कई नए चेहरे और कई नई आवाज सुनने को मिल रही है. इन्हीं सितारों में से एक सितारा जो इन दिनों दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है उनका नाम है अंकुश राजा (Ankush Raja). जी हां इन दिनों अंकुश राजा का डंका सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहा है. भोजपुरी सिनेमा में अंकुश राजा ने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं. आए दिन अंकुश राजा के गाने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते नजर आते हैं, और ऐसे में जब अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज की जोड़ी जम जाए तो क्या ही कहने. जी हां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे शिल्पी राज और अंकुश राजा की जुगलबंदी देखने को मिल रही है.
इस वीडियो में शिल्पी राज ने अपनी दमदार आवाज का जादू तो चलाया ही है साथ ही पल्लवी गिरी ने अपनी नमकीन अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है. अंकुश राजा भी पल्लवी गिरी की नमकीन अदाओं पर दिल हार चुके हैं. अंकुश राजा पल्लवी गिरी के साथ इस वीडियो में ताबड़तोड़ डांस करते दिखे हैं.
पल्लवी गिरी ने भी बहुत कम वक्त में काफी नाम कमा लिया है. आज पल्लवी गिरी के हाथ बड़े बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं. कई बेहतरीन फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस बहुत दमदार म्यूजिक वीडियोस में नजर आ रही हैं. बता दे अंकुश राजा ने अपने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. जिसका नाम अंकुश राजा ऑफिशल रखा गया है. इस गाने का नाम हमके दुल्हन बना ले है. इस गाने ने 200 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:
Ek Villain Returns के गाने ‘शामत’ का टीजर रिलीज, फैंस पर चलेगा Tara Sutaria की आवाज का जादू
Urfi Javed के अतरंगी फैशन का हिस्सा बने Ranveer Singh! एक्ट्रेस ने इस बार कर डाला कुछ ऐसा कि...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)