Bhojpuri Singer Ankush Raja vivah Geet: एक लड़की के माता-पिता की जिंदगी में खुशी और दुख का संगम तब होता है जब वह अपनी लाडली गुड़िया को अपने घर से विदा कर  उसके पिया के घर भेज रहे होते हैं. आंखों से छलकते आंसू बेटी की खुशी की दुआ कर रहे होते हैं. जब भी कोई बेटी अपने बाबुल के घर से विदा होती है तो उसके जहन में सिर्फ एक ही सवाल होता है कि- मां बेटियां क्यों पराई होती हैं... आज हम आपके लिए भोजपुरी जगत का वह गाना लेकर आए हैं, जिसे सुन आप अपनी बेटी की बिदाई का नजारा सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा अपने बेहतरीन गानों के लिए पहचाने जाते हैं. अंकुश राजा (Ankush Raja) किसी भी फेस्टिव सीजन को अपने गानों से खुशहाल बना देते हैं. अंकुश राजा ने एक ऐसा ही गाना बिदाई पर बनाया है.


इस वीडियो के बोल सुन हर शख्स की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. यह वीडियो काफी इमोशनल है. इस वीडियो का टाइटल डोलिया (Doliya) रखा गया है. इस गाने को अंकुश राजा ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है. साथ ही इस गाने के लिरिक्स पवन बैंजो ने लिखे हैं. इस गाने का म्यूजिक छोटू रावत ने डायरेक्ट किया है. यह गाना वेव म्यूजिक पर बीते साल रिलीज किया गया था.



5 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए इस गाने पर 5,529,618 देखने को मिल रहे हैं. दर्शकों को यह बिदाई सॉन्ग बेहद पसंद आ रहा है. बाबुल के गले लगकर रोती बेटी को देख सबकी आंखें नम हो गई हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही आप अपनी बेटी की एल्बम में एड करने के लिए बिदाई सॉन्ग की तलाश कर रहे हैं तो ये गाना बिल्कुल परफेक्ट है.


Rahul Nagal संग शादी से पहले Shraddha Arya करने लगी थीं Karan Kundrra को डेट, एक्ट्रेस ने खुद बताया था सच!


KBC 14: एक करोड़ का जवाब देने से चूके दिल्ली के आयुष गर्ग, क्या आप जानते हैं इस सवाल का जवाब