Bhojpuri Song: 'मार लेल माजा हचाक से' ने मचाया धमाल, Antra Singh Priyanka के नए गाने के बोल हैं बेमिसाल
Bhojpuri News: अंतरा सिंह प्रियंका जहां पहले महीने में एक या दो गाने रिलीज किया करती थीं, वहीं अब वह महीने में 3 से 4 गाने दर्शकों के सामने लेकर आती हैं.
![Bhojpuri Song: 'मार लेल माजा हचाक से' ने मचाया धमाल, Antra Singh Priyanka के नए गाने के बोल हैं बेमिसाल Antra Singh Priyanka Bhojpurग Video Song Maar Lela Maza Hachak Se Bhojpuri Song: 'मार लेल माजा हचाक से' ने मचाया धमाल, Antra Singh Priyanka के नए गाने के बोल हैं बेमिसाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/6b2dab49ce1feda9be6b314c145c169e1659422235_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Antra Singh Priyanka Hit Bhojpuri Song: सोशल मीडिया के गलियारों पर इन दिनों भोजपुरी गानों के वायरल होने का चलन बढ़ गया है. आए दिन भोजपुरी गाने इंटरनेट पर धूम मचाते नजर आते हैं. रोजाना हर दूसरा गाना वायरल होता नजर आता है. इन दिनों जिस गाने ने वायरल होने के साथ-साथ खूब धूम भी मचाई हुई है वह गाना है अंतरा सिंह प्रियंका का. अंतरा सिंह प्रियंका भोजपुरी जगत की जानी-मानी सिंगर हैं. अंतरा (Antra Singh Priyanka) जब भी किसी गाने में अपने सुरों का जादू चलाती हैं तो वह गाना अपने आप ही सुपर डुपर हिट बन जाता है. अंतरा सिंह प्रियंका जहां पहले महीने में एक या दो गाने रिलीज किया करती थीं, वहीं अब वह महीने में 3 से 4 गाने दर्शकों के सामने लेकर आती हैं.
इन दिनों अंतरा सिंह प्रियंका का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस गाने का टाइटल मार लेला माझा हचाक से रखा गया है. इस गाने को 7 महीने पहले वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने उस दौरान भी खूब धूम मचाई थी और इन दिनों भी खूब धूम मचा रहा है.
अंतरा सिंह प्रियंका कि यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आई है. इस शानदार गाने के लिरिक्स आलम दिलशाद ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को डायरेक्ट रवि राज देवा ने किया है. रवि पंडित ने इस वीडियो को डायरेक्ट किया हैं. इस गाने को 7 महीने में 170000 बार देखा जा चुका है. इस गाने पर लगातार लाइक्स और कमेंट की गिनती बढ़ती ही जा रही है, और कमेंट बॉक्स में सिर्फ और सिर्फ अंतरा सिंह प्रियंका का नाम छाता हुआ नजर आ रहा है. अंतरा सिंह प्रियंका दिन पर दिन खूब पॉपुलर होती जा रही हैं. अंतरा के हाथ इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट लग रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)