'Tanga Wali' Song Going Viral on Internet: सोशल मीडिया पर हर रोज कोई ना कोई किसी न किसी वजह से वायरल होता नजर आता है. सोशल मीडिया पर  इस बार एक ऐसी हसीना की खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है जिसका भोजपुरी सिनेमा से गहरा नाता है. टांगे पर सवार सफेद लिबास में टांगे पर पोज देती नजर आ रही इस हसीना की तस्वीर वायरल हुई तो लोग इसके बारे में सर्च करने लगे.

ऐसे में हम इस टांगा वाली की हर अपडेट आपके लिए इस रिपोर्ट में लेकर आ चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह टांगा वाली कोई और नहीं बल्कि मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) हैं.


अंतरा सिंह प्रियंका हैं वायरल 'टांगा वाली'
बीते 2 दिन पहले अंतरा सिंह प्रियंका ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर नया गाना शेयर किया है. और इस नए गाने का टाइटल उन्होंने 'टांगा वाली' रखा है. अंतरा सिंह प्रियंका कि यह वीडियो दर्शकों को खूब भा रही है. अंतरा सिंह प्रियंका के गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक दीपक दिकास ने दिया है. सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह के इस गाने ने खलबली मचा दी है. 2 दिन में इस गाने को 2 लाख से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.



हिट हुआ अंतरा सिंह प्रियंका का लेटेस्ट गाना
बीच सड़क पर ठुमके लगाती अंतरा सिंह प्रियंका की ये वीडियो और फोटो इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है. अंतरा प्रियंका सिंह अपनी खूबसूरती से लाखों नौजवानों के दिलों को घायल करती दिखी हैं. वायरल हो रही वीडियो में अंतरा सिंह प्रियंका मुसाफिरों को अपने टांगे पर सवारी देती नजर आ रही हैं.



ये भी पढ़ें:-Top Comedy Series: अगर ये कॉमेडी वेब सीरीज नहीं देखी हैं तो न कीजिए देर, हंसते-हंसते हो जाएगें लोट पोट