Antra Singh Priyanka Superhit Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत में जब भी किसी मशहूर सिंगर का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का नाम टॉप पर आता है. अंतरा सिंह प्रियंका बखूबी जानती हैं कि दर्शकों को अपने गानों की धुन पर कैसे नचाया जाता है. अंतरा सिंह प्रियंका के गानों का इंतजार फैंस टकटकी लगाए करते हैं. अंतरा सिंह प्रियंका गाने रिलीज होने से पहले ही उसकी अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कर देती हैं और उनके चाहने वाले बस उस पल का इंतजार करते हैं कि कब उनका यह गाना रिलीज होगा. अंतरा सिंह प्रियंका का एक गाना इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें महिमा सिंह माही ने अपनी हसीन अदाओं से इस वीडियो को सुपर डुपर हिट बना दिया है. अंतरा सिंह प्रियंका के गाने का टाइटल 'सैंया जी देख ले ऐसे' रखा गया है.


महिमा सिंह माही इस वीडियो में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. उनकी नमकीन अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं. महिमा सिंह माही का इठलाता अंदाज देखने के लिए दर्शक उनके दीवाने हुए फिरते हैं. महिमा सिंह माही भोजपुरी जगत का वह नाम है जिनका दबदबा धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया में बढ़ता जा रहा है. महिमा सिंह माही इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. 



वैसे बता दें अंतरा और महिमा का यह गाना 6 महीने पहले सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने 6 महीने में 1 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं और जल्द ही यह गाना 1.5 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करने जा रहा है. दर्शकों को भी अंतरा सिंह प्रियंका का यह गाना खूब पसंद आया है. साथ ही महिमा सिंह माही ने इस वीडियो में चार चांद लगा दिए हैं.


शादी टूटी तो नशे में डूब गई थीं Meena Kumari, पति कमाल अमरोही ने 3 शर्तों पर दी थी फिल्मों में काम करने की इजाज़त!


Divyanka Tripathi और Sharad Malhotra के बीच था बेशुमार प्यार, फिर भी रिश्ते का हुआ दर्दनाक अंत