Bhojpuri Holi Song: मार्च का महीना शुरू हो गया है और अब जल्द ही होली का त्योहार आने वाला. हर साल भोजपुरी स्टार्स होली के खास मौके पर ढेरों गाने रिलीज करते हैं, जो खूब वायरल होते हैं. वहीं अब भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर व सिंगर अरविंद अकेला कल्लू अपने फैंस के लिए एक खास होली सॉन्ग लेकर आ गए हैं.
होली में धमाल मचाने आया अरविंद अकेला का नया गाना
इस भोजपुरी सॉन्ग का नाम 'देवर पर रहब होली में' है, जिसमें अरविंद अकेला कल्लू धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं. रिलीज होते ही ये गाना यूट्यूब पर छा गया है. फैंस को सिंगर का ये गाना खूब पसंद आ रहा है, जहां श्वेता म्हारा संग अरविंद खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
लोगों को आया पसंद
दोनों की प्यारी सी नोक-झोक लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. सोशल मीडिया उनका ये गाना खूब वायरल हो रहा है. गाने में देवर-भाभी के बीच की मस्ती देखने को मिल रही है. वहीं इस मस्तीभरे इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने गाया है. तो वहीं अखिलेश कश्यप ने गाने की लिरिक्स लिखे हैं.
8 साल की उम्र से शुरू किया था गाना
बता दें कि कल्लू के ने अपने छोटे से करियर में कई हिट गााने दिए हैं. इनमें 'चली समियाना में आज गोली', 'गवनवां कहिया ले जईबा ना', मुर्गा बेचैन बाटे, जैसे मशहूर गाने शामिल हैं. फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. उनका गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. कल्लू को बचपन से ही गाने का शौक था. महज 8 साल की उम्र से ही उन्होंने गाना शुरू कर दिया था.
इस फिल्म से किया था डेब्यू
एक बेहतरीन सिंगर होने के साथ साथ अरविंद एक दमदार अभिनेता भी है. उन्होंने साल 2016 में आई फिल्म 'दिलदार सजना' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़ें: Meraj Jaidi Death: नहीं रहे 'झांसी की रानी' सीरियल के लेखक मेराज जैदी, 76 साल की उम्र में ली आखिरी सांस