Bhojpuri News: बेवफा निकलीं Shweta Jha, अरविन्द अकेला कल्लू को मिला प्यार में धोखा ! ट्रेंडिंग लिस्ट में छाई इनकी ब्रेकअप स्टोरी
Bhojpuri Song: भोजपुरी अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना रिलीज हुआ है, जिसमें वह दिल टूटे आशिक बने नजर आ रहे हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह वह नशे की लत में डूबे दिखाई दे रहे हैं.
![Bhojpuri News: बेवफा निकलीं Shweta Jha, अरविन्द अकेला कल्लू को मिला प्यार में धोखा ! ट्रेंडिंग लिस्ट में छाई इनकी ब्रेकअप स्टोरी Arvind Akela Kallu Bhojpuri Sad Song O Saathi Re makes fan Emotional see shweta jha latest music album Bhojpuri News: बेवफा निकलीं Shweta Jha, अरविन्द अकेला कल्लू को मिला प्यार में धोखा ! ट्रेंडिंग लिस्ट में छाई इनकी ब्रेकअप स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/6c8932b0feda71e56f457420f48c1de11681114323339354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Akela Kallu And Shweta Jha Breakup Story : भोजपुरी सिनेमा के मंझे कलाकारों में अरविंद अकेला कल्लू का नाम शुमार होता है. जब भी इमोशनल गानों का जिक्र उठता है तो इस लिस्ट में अरविंद अकेला कल्लू के गाने टॉप पर आते हैं. सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर अरविंद अकेला कल्लू ने करीब 1 महीने पहले अपना एक गाना रिलीज किया था जिसमें वह दिल फेक आशिक बने नजर आ रहे थे.
अरविंद अकेला कल्लू के साथ इस वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता झा भी दिखाई दे रही थीं. इस वीडियो में पहले तो यह दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए अपनी रोमांटिक लव स्टोरी जग जाहिर कर रहे थे, लेकिन श्वेता झा ने आगे चलकर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) को प्यार में धोखा दे डाला.
दिलफेक आशिक बने अरविंद अकेला कल्लू
इस गाने को बेशक रिलीज हुए 1 महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत गया हो, लेकिन इस गाने की छाप दर्शकों के दिल में ऐसी छपी है कि यह गाना ट्रेंडिंग लिस्ट से निकलने का नाम ही नहीं ले रहा. इस गाने का टाइटल ओ साथी रे रखा गया है. यह गाना आज भी नंबर 20 पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को आप सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर सुन सकते हैं.
इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी दर्द भरी आवाज में गुनगुनाया है. इस गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. इस गाने को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. लगातार वायरल हो रही इस वीडियो को 4.4 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है. 126000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इसे वायरल कर दिया है.
श्वेता झा से ब्रेकअप के बाद अरविंद अकेला कल्लू नशे में चूर दिखाई दे रहे हैं. उन्हें ना दिन का चैन है न रात का. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू की हालत कैसी हो गई है. वह चाहकर भी श्वेता झा की यादें अपने जहन से निकाल नहीं पा रहे हैं. वीडियो पर धुआंधार लाइक्स और व्यूज देखने को मिल रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)