Bhojpuri song: बाबा भोलेनाथ के फैन हैं Arvind Akela Kallu, डमरू लिए वीडियो में लगाया बोल बम का तड़का
Bolbam Song 2022: वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल 'दीवानी भोलेनाथ के' रखा गया है. यह वीडियो देखते ही देखते दर्शकों की जुबान पर चढ़ा जा रहा है.
![Bhojpuri song: बाबा भोलेनाथ के फैन हैं Arvind Akela Kallu, डमरू लिए वीडियो में लगाया बोल बम का तड़का Arvind Akela Kallu bhojpuri song Deewane Bholenath ke loved by fans New Bolbam Song 2022 Bhojpuri song: बाबा भोलेनाथ के फैन हैं Arvind Akela Kallu, डमरू लिए वीडियो में लगाया बोल बम का तड़का](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/906995454a7a0e69b0f7347cdbcfe9441660959909867354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Akela Kallu Bolbam Song 2022: बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा के कई सितारे भोलेनाथ के दीवाने हैं. यह सितारे किसी ना किसी चीज के जरिए बाबा भोले पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. तो वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो बोले बाबा के नाम पर सुपरहिट गाने बना चुके हैं. और इन्हीं सितारों में से एक सितारा अरविंद अकेला कल्लू भी हैं.
अरविंद अकेला कल्लू ने बेहद कम वक्त में काफी नाम कमा लिया है. धीरे-धीरे अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिनेमा में पैर पसारते नजर आ रहे हैं. उनका हर दूसरा गाना मिलियन क्लब में शामिल होता दिख रहा है. एक ऐसा ही गाना उन्होंने 8 अगस्त को रिलीज किया था. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) ने बाबा भोलेनाथ के नाम किया था. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल दीवानी भोलेनाथ के रखा गया है. यह वीडियो देखते ही देखते दर्शकों की जुबान पर चढ़ा जा रहा है.
बाबा भोलेनाथ के प्रति प्यार दिखाते हुए अरविंद अकेला कल्लू ने ये स्पेशल गाना तैयार किया है. वायरल हो रही इस वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू ताबड़तोड़ एनर्जी के साथ गाते नजर आ रहे हैं तो वहीं इस वीडियो में भगवान शिव की झांकी भी देखने को मिल रही है. यह वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. तो वहीं इस गाने के लिरिक्स आर आर पंकज ने लिखे हैं.
अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने में प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक दिया है. इस वीडियो को डायरेक्ट भीभांशु तिवारी ने किया है. यह गाना भोले बाबा के भक्तों को बेहद पसंद आ रहा है. बाबा भोले के दीवान दर्शक उनके साथ-साथ उनके चाहने वाले अरविंद अकेला कल्लू के भी दीवाने हो बैठे हैं. जिस एनर्जी के साथ अरविंद अकेला कल्लू ने इस गाने को गाया है वह वाकई में काबिले तारीफ है.
Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)