Bhojpuri Song: माता के दरबार में पहुंचे अनीशा और अरविंद अकेला कल्लू, वायरल हुआ वीडियो
Bhojpuri News: अरविंद अकेला कल्लू मां दुर्गा के बड़े भक्त हैं. वायरल हो रहे गाने में अरविंद अकेला कल्लू मां के दरबार में नजर आ रहे हैं.
![Bhojpuri Song: माता के दरबार में पहुंचे अनीशा और अरविंद अकेला कल्लू, वायरल हुआ वीडियो Arvind akela kallu bhojpuri song with Anisha Pandey bhakti geet loved by fans Bhojpuri Song: माता के दरबार में पहुंचे अनीशा और अरविंद अकेला कल्लू, वायरल हुआ वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/18/7fa7dcbc164390ef97cd16b29560dd5d1663479625077354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Akela Kallu Bhakti Geet 2022: अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी जगत का वो नामी चेहरा है जिन्होंने बेहद कम वक्त में काफी शोहरत हासिल कर ली है. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) यंगस्टर्स के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. भोजपुरी सिनेमा दिन पर दिन कामयाबी के शिखर पर पहुंचा जा रहा है. भोजपुरी जगत के धमाकेदार गाने इंटरनेट पर अपना डंका बजाते दिखाई दे रहे हैं. जहां पहले फिल्मी पार्टियों में पंजाबी गानों की धूम मचा करती थी, तो वहीं अब इंटरनेट पर भोजपुरी गाने भी धूम मचाते दिख रहे हैं.
अरविंद अकेला कल्लू ने अपने धमाकेदार गानों से यंग जनरेशन को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ रखा है. वह अपने दर्शकों के लिए हर तरह के गाने लेकर आते हैं. डीजे सॉन्ग के साथ-साथ अरविंद अकेला कल्लू भक्ति गीत के लिए भी काफी मशहूर हैं. अरविंद अकेला कल्लू मां दुर्गा के बड़े भक्त हैं. वायरल हो रहे गाने में अरविंद अकेला कल्लू मां के दरबार में नजर आ रहे हैं.
अरविंद अकेला कल्लू के साथ-साथ इस दरबार में अनीशा पांडे भी दिखाई दे रही हैं. अरविंद अकेला कल्लू के गाने का टाइटल दियवा कइसे बरबू हो रखा गया है. अरविंद अकेला कल्लू के इस गाने को 4 दिन पहले आदिशक्ति फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने पर अभी तक दो लाख से ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं.
अरविंद अकेला कल्लू के साथ इस गाने में नेहा राज ने अपनी सुरीली आवाज का जादू चलाया है. शानदार गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं. इस गाने का म्यूजिक श्याम सुंदर ने दिया है. 14 हजार से भी ज्यादा दर्शकों ने इस गाने पर लाइक का बटन दबाते हुए इस गाने को अपने प्यार के रंग में रंग दिया है. अरविंद अकेला कल्लू के चाहने वाले उनके इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं, और अपने प्यार से इस गाने को सुपर डुपर हिट बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss 16 का हिस्सा बन सकती हैं पुरानी ‘गोपी बहू’, इस खूबसूरत हसीना को भी मिला ऑफर!
अब यहां नजर आएगी इमली और आर्यन की रोमांटिक जोड़ी, जारी हुआ नये प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)