Arvind Akela Kallu New Song Release: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने एक बार फिर अपने फैन्स को नए साल का तोहफा देते हुए धमाकेदार गाना 'गजबे के डोले' रिलीज किया है. गाना जे एम एफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसमें ऐसा रोमांस है कि सुनते ही लोग झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.


अरविंद अकेला कल्लू और खूबसूरत सिंगर खुशी कक्कड़ की आवाज में ये गाना भोजपुरी दर्शकों के बीच तहलका मचाने को तैयार है. खास बात ये है कि गाने में कल्लू और मासूम सिंह की केमेस्ट्री बेहद दिलचस्प और मासूमियत से भरी हुई है. गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. 



कल्लू ने गाने को बताया दिल के करीब
गाने 'गजबे के डोले' को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'गजबे के डोले मेरे दिल के बेहद करीब है. इस गाने में मस्ती, रोमांस और एनर्जी का एक शानदार मेल है, जिसे दर्शक बहुत पसंद करेंगे. खुशी कक्कड़ के साथ काम करना एक शानदार एक्सपीरियंस रहा. उनकी आवाज ने इस गाने को और भी खास बना दिया है. भोजपुरी संगीत के लिए मेरे दर्शकों का प्यार और सपोर्ट हमेशा मेरे लिए इंस्पिरेशन रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि ये गाना भी उनके दिलों को छूएगा.


अल्लू अकेला कल्लू ने फैंस से की अपील 
अरविंद अकेला कल्लू ने अपने फैन्स से अपील की कि वे इस गाने को सुनें, देखें और अपने प्यार और आशीर्वाद से इसे सुपरहिट बनाएं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने दर्शकों का और जे एम एफ का आभारी हूं, जो हर बार मेरे गानों को इतना प्यार देते हैं. मुझे उम्मीद है कि 'गजबे के डोले' भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा. आने वाले समय में और भी बेहतरीन गाने लेकर आपके सामने आऊंगा.'


 नितेश सिंह ने डायरेक्ट किया 'गजबे के डोले' 
'गजबे के डोले' के डायरेक्टर नितेश सिंह ने इसे बेहद खूबसूरत तरीके से फिल्माया है. डीओपी रियाज अली, कोरियोग्राफर विकी फ्रांसिस, और कला निर्देशक अजय शर्मा ने इस गाने में अपनी खास भूमिका निभाई है. गाने का डीआई रोहित सिंह ने किया है, और मेकअप की जिम्मेदारी ज्योति दास ने संभाली है. गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.


ये भी पढ़ें: वीर पहाड़िया की 'पत्नी' बनने के लिए सारा अली खान ने की खूब मेहनत, फोन से भी बना ली थी दूरी