Arvind Akela Kallu का गाना 'नाच रे पतरकी 3.0' मचा रहा धमाल, महज 2 दिनों में मिल गए इतने व्यूज
Naach Re Patarki 3.0: भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना रिलीज हो गया है. जिसे लोगों का खूब प्यार मिल रहा है. महज 2 दिन में ही इस गाने को यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं.
![Arvind Akela Kallu का गाना 'नाच रे पतरकी 3.0' मचा रहा धमाल, महज 2 दिनों में मिल गए इतने व्यूज Arvind Akela Kallu new song on youtube Naach Re Patarki 3.0 Arvind Akela Kallu का गाना 'नाच रे पतरकी 3.0' मचा रहा धमाल, महज 2 दिनों में मिल गए इतने व्यूज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/03/68df37101c01b5b28d42470b280cf15d1685778056296398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Naach Re Patarki 3.0: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना 'नाच रे पतरकी 3.0' रिलीज हो गया है. इस गाने का अरविंद के फैंस का कई दिनों से इंतजार था. जो अब गाने की रिलीज के बाद खत्म हो गया है. इस गाने में अरविंद के साथ नम्रता भल्ला नजर आ रही हैं. जो अपने ठुमकों से दर्शकों को भी नाचने पर मजबूर कर रही हैं. ये गाना और नम्रता का डांस फिलहाल भोजपुरी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. जो इस वीडियो पर आए व्यूज से ही पता चल रहा है.
यहां हुआ रिलीज
'नाच रे पतरकी 3.0' यूट्यूब के सारेगामा हम भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने की धुन फिल्म 'हीरोपंती' के सॉन्ग 'मेरे नाल तू विह्सल बजा' के शुरुआती म्यूजिक से होती है. फिर गाने के भोजपुरी लिरिक्स शुरू होते हैं. बता दें कि इस फ्रेंचाइजी गाने का पुराना वर्जन 'नाच रे पतरंगी 2.0' एक साल पहले रिलीज हुआ था.
2 दिन में मिले इतने व्यूज
इस गाने के सिंगर्स अरविंद अकेला कल्लू और पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज हैं. वहीं इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है. ये लोगों की खासी पसंद बना हुआ है. 6वें नंबर पर ट्रेंड कर रहे इस गाने को खबर लिखे जाने तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
व्यूअर्स कर रहे तारीफ
इस गाने को देखकर फैंस अरविंद की खासी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'अरविन्द अकेला इतिहास तोड़ने वाले ही नहीं, इतिहास रचने वाले भी हैं.', एक अन्य ने लिखा, 'क्या गीत है, रचनात्मकता महाकाव्य स्तर है, सर्वश्रेष्ठ संगीत बीट्स और अरविंद अकेला (कल्लू) और शिल्पी राज की आवाज का संयोजन 100% रोंगटे खड़े कर देता है.'
यह भी पढ़ें: जब क्लिनिकली डेड Amitabh Bachchan में जया की दुआओं से लौट आई थी जान, हनुमान चालीसा लेकर पहुंची थी अस्पताल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)