Arvind Akela Kallu Latest Insta Post On Valentines: अरविंद अकेला कल्लू की जब से शादी हुई है उनके चाहने वाले उनकी पत्नी के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो देखने का इंतजार कर रहे हैं. बीते दिनों अरविंद अकेला कल्लू शादी के बाद परिवार वालों संग तीर्थ यात्रा पर निकल चले थे. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि वह पत्नी शिवानी पांडे के साथ हनीमून पर कब जा रहे हैं. अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) अभी तक अपनी पत्नी शिवानी पांडे के साथ हनीमून पर नहीं गए हैं... ऐसे में जब वैलेंटाइन डे आया तो फैंस ने सोचा कि वैलेंटाइन डे पर तो पत्नी को विश करेंगे ही लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि अरविंद अकेला कल्लू ने तो वैलेंटाइन डे किसी और के साथ बनाया है.


आस्था सिंह के साथ वैलेंटाइन पर अरविंद का स्पेशल वीडियो
वैलेंटाइन डे के खास मौके पर अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी पत्नी शिवानी पांडे के साथ नहीं बल्कि भोजपुरी एक्ट्रेस आस्था सिंह के साथ वीडियो बनाकर शेयर की है. जिसमें वह उनके साथ डांस करते हुए उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं. आस्था सिंह के साथ अरविंद अकेला कल्लू की लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है जिसमें यह दोनों एक दूसरे को प्यार के रंग में रंगते नजर आ रहे हैं. होली के रंग में रंगे इन दोनों स्टार्स की आंखों में एक दूसरे के लिए प्यार साफ नजर आ रहा है.






दरअसल हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना रिलीज हुआ है. होली के खास मौके के लिए अरविंद अकेला कल्लू ने जोया खान के साथ अपना नया गाना रिलीज किया है, जिसका टाइटल 'पिया जी के दंगल देहिया' रखा गया है. साथ ही अरविंद अकेला कल्लू जल्द ही आम्रपाली दुबे के साथ शादी मुबारक में भी नजर आने वाले हैं. ऐसे में उस गाने को प्रमोट करने के लिए अरविंद अकेला कल्लू की खास दोस्त आस्था सिंह ने उनके साथ इस गाने पर वीडियो बनाई है. दोनों ने यह वीडियो होली के सेट पर बनाकर शेयर की है.


 


ये भी पढ़ें:-Natasa Hardik Wedding Photos: वैलेंटाइन डे पर हार्दिक पांड्या ने वाइफ नताशा स्टेनकोविक से फिर रचाई शादी, सामने आई कपल की वेडिंग फोटोज