Bhojpuri Song: बरसात में भीगी-भागी नीलम गिरी ने लगाए ठुमके, काली साड़ी में ऐक्ट्रेस लगीं बेमिसाल
Bhojpuri News: वायरल हो रहे गाने का टाइटल बदरवा रखा गया है. इस गाने में नीलम गिरी भीगी भागी नजर आ रही हैं.
![Bhojpuri Song: बरसात में भीगी-भागी नीलम गिरी ने लगाए ठुमके, काली साड़ी में ऐक्ट्रेस लगीं बेमिसाल Badarwa Shilpi Raj and Neelam Giri superhit bhojpuri song going viral Bhojpuri Song: बरसात में भीगी-भागी नीलम गिरी ने लगाए ठुमके, काली साड़ी में ऐक्ट्रेस लगीं बेमिसाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/2646813777a2eefe2f1c91ebc11ccdb11659941809_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Neelam Giri Bhojpuri Hot Video: भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. नीलम गिरी अपनी हर दूसरी म्यूजिक एल्बम में अपनी अदाओं का जादू बिखेरती नजर आती हैं. नीलम गिरी का अंदाज काफी कातिलाना है. सोचिए जब नीलम गिरी अकेले ही किसी गाने को हिट करवा जाती हैं, तो सोचिए जब उनके साथ भोजपुरी जगत की मशहूर सिंगर शिल्पी राज का तड़का लग जाए तो वह एल्बम कितनी ज्यादा सुपर डुपर हिट होगी.
शिल्पी राज भोजपुरी जगत का जाना माना चेहरा हैं जो बेहद कम वक्त में कामयाबी के शिखर पर पहुंच चुकी हैं. शिल्पी राज की दमदार फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं हैं. शिल्पी राज जब भी अपना कोई नया गाना रिलीज करती हैं तो उनके चाहने वाले उनके नए गाने को मिनटों में वायरल कर देते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए शिल्पी राज का वह गाना लेकर आए हैं जो इन दिनों खबरों के बाजार में गरमाया हुआ है.
वायरल हो रहे गाने का टाइटल बदरवा रखा गया है. इस गाने में नीलम गिरी भीगी भागी नजर आ रही हैं. जी हां बरसात में भीगी नीलम गिरी की मदहोश अदाएं किसी को भी घायल कर सकती हैं. काली और गुलाबी साड़ी पहने नीलम गिरी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
शिल्पी राज नीलम गिरी के इस गाने को रिलीज हुए 1 साल का वक्त बीत चुका है. यह गाना आप वर्ल्ड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं. इस गाने को बीते 1 साल में 23 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. और लगातार इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती ही जा रही है. लाखों दर्शक नीलम गिरी की तारीफ के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.शिल्पी राज के इस गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. तो वहीं आर्या शर्मा ने इस गाने को म्यूजिक दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)