Bhojpuri News: Saba Khan ने लगाए Shilpi Raj की धुन पर ठुमके, एक्ट्रेस की अदाओं पर मर मिटे नौजवान लड़के
Bhojpuri News: शिल्पी राज इन दिनों अपने नए गाने बलमुआ डॉक्टरबा के चलते खबरों में छाई हुई हैं. शिल्पी राज के साथ इस गाने में सबा खान ने अपनी कातिल अदाओं का जादू बिखेरा है.
Balamuaa Doctorwa going Viral On Internet: भोजपुरी जगत में बेहद कम सितारे ऐसे होते हैं जिनके गाने दर्शकों को दिल हमेशा जीतने में हमेशा कामयाब रहते हैं. और इन्हीं सितारों में से एक सितारे का नाम शिल्पी राज (Shilpi Raj) है. शिल्पी राज दर्शकों को अपनी धुन पर नचाने में हमेशा कामयाब रही हैं. आज शिल्पी राज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. शिल्पी राज का नाम बच्चा बच्चा जानता है. उनका नाम और उनके गाने हमेशा ही खबरों के बाजार में छाए रहते हैं. शिल्पी राज की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में हमेशा से ही दर्शकों की दिलचस्पी बनी रही है. शिल्पी राज का दबदबा किसी पॉपुलर स्टार से कम नहीं है. जब भी भोजपुरी जगत के टॉप सिंगर्स का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में शिल्पी राज का नाम टॉप पर आता है.
शिल्पी राज इन दिनों अपने नए गाने बलमुआ डॉक्टरबा के चलते खबरों में छाई हुई हैं. शिल्पी राज के साथ इस गाने में सबा खान ने अपनी कातिल अदाओं का जादू बिखेरा है. सबा खान इस वीडियो में भी हद से ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरती पर लाखों नौजवान दिल हारते दिख रहे हैं. इस वीडियो पर दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है.
इस गाने को 2 महीने पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. और तभी से इस गाने की धुन दर्शकों की जुबां पर चढ़ी नजर आ रही है. शिल्पी राज भोजपुरी जगत का वह जाना माना नाम हैं जिनके गाने मिनटों में ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार हो जाते हैं. इस गाने को 4.7 मिलियन बार देखा जा चुका है. और दिन पर दिन इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ती ही जा रही है.
तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी