Chhath Song Balkwa Tu Deda Chhathi Maiya: आज से छठ पर्व शुरू हो चुका है. यूपी बिहार से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में इस महोत्सव की धूम देखने को मिल रही है. देशभर में इस महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस त्योहार पर छठी मैया का व्रत रखने वाले हर एक इंसान की इच्छा पूरी होती है. ऐसी ही एक इच्छा खेसारी लाल यादव ने मां की परिक्रमा लगाते हुए की है. हाल ही में खेसारी लाल यादव ने अपना नया गाना रिलीज किया है, जिसमें वह छठी मैया से अरदास कर रहे हैं कि वह जल्द ही पिता बन जाएं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना सारेगामा हम भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. छठ के इस पावन महीने में खेसारी लाल यादव ने अपने कई छठ गीत रिलीज किए हैं. लेकिन इस गाने ने लोगों के दिलों को छुआ है.
खेसारी लाल यादव के स्पेशल छठ गीत का टाइटल 'बलकवा तू देदा छठी मैया' रखा गया है. इस गाने को एक मिलियन से भी ज्यादा दर्शकों ने बार बार सुना है. जल्द ही यह गाना दो मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करते हुए सुपर डुपर हिट 2 मिलियन क्लब में शुमार होने जा रहा है. इस गाने पर एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाया है.
खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में शिल्पी रघवानी भी मैया का व्रत रखते हुए उनसे मां बनने की मुराद मांगती नजर आ रही हैं. खेसारी लाल यादव के इस गाने को पवन पांडे ने लिखा है. इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. शिल्पी रघवानी ने इस गाने में जज्बातों का बवंडर लाते हुए दर्शकों को अपने साथ रुला डाला है. खेसारी लाल यादव का उतरा हुआ चेहरा फैंस को निराश करता नजर आया है. यह गाना उन सभी दर्शकों के लिए है जो साफ दिल से मैया से मुराद मांगते हैं.
ये भी पढ़ें:-Ram Setu Box Office Collection: अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, किया इतना कलेक्शन