Diya Mukherjee: भोजपुरी फिल्मों में जल्द दिखेंगी ये बंगाली बाला, साइन हो गया है कॉन्ट्रैक्ट
Diya Mukherjee: बहुत ही जल्दी भोजपुरी फिल्मों में बंगाली बाला दिया मुखर्जी दिखने वाली हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करके कर दी है.
दिया मुखर्जी जल्द ही वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की फिल्मों और एल्बम में नजर आने वाली हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने दिया मुखर्जी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि 'वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अभिनेत्री दिया मुखर्जी को एक्सक्लूसिव साइन किया है.'
View this post on Instagram
दिया मुखर्जी ने जाहिर की खुशी
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर अभिनेत्री दिया मुखर्जी ने कहा, "मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मैं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ गई हूं. इस म्यूजिक कंपनी से जुड़ने के बारे में मैं अक्सर सोचा करती थी और सौभाग्य से मुझे यह अवसर मिल ही गया. इस कंपनी से जो भी प्रोजेक्ट करने का मुझे मौका मिलेगा, उसमें मैं अपना शत प्रतिशत दूंगी और अपने फैंस और ऑडियंस की उम्मीद पर हमेशा खरी उतरूंगी."
दिया मुखर्जी के इंस्टाग्राम पर हैं लाखों फॉलोवर्स
बता दें कि दिया मुखर्जी कोलकाता की रहने वाली हैं. वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. वह पॉपुलर वीडियो क्रिएटर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है. इंस्टाग्राम पर दिया के फॉलोअर्स की संख्या 4.3 मिलियन है. उनके बनाये रील्स को इंस्टाग्राम पर लाखों-लाखों व्यूज मिलते हैं. अब जल्द ही दिया मुखर्जी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के कई बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएगी.