Bhojpuri Stars Getting Trolled for their songs : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' के गाने रिलीज के साथ ही विवादों का हिस्सा बन गए. 'बेशर्म रंग' गाने में पहना गया भगवा रंग इन दिनों राजनीतिक दुनिया का एक मुद्दा बन गया है. बीजेपी के कई सांसद रंग को लेकर खूब बवाल मचाते नजर आए हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर तीन ऐसे भोजपुरी स्टार्स को दर्शकों ने अपनी रडार पर ला खड़ा किया है जिन्होंने खुद अपने गानों में भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हीरोइनों के साथ खुलकर रोमांस रचाया है. यह तीन सांसद कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan), मनोज तिवारी (Manoj Tiawari) और निरहुआ (Nirahua) हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होने वाली स्वरा भास्कर भोजपुरी एक्टर रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ को ट्रोल करती नजर आई हैं.उन्होंने तीन इमोजी से अपनी बात कह डाली है. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए बीजेपी के तीनों सांसद रवि किशन, निरहुआ और मनोज तिवारी को भगवा रंग पहनने के लिए ट्रोल कर दिया है.
वायरल हो रही तस्वीरों में यह तीनों ही सितारे भगवा रंग के कपड़े पहने पर्दे पर रोमांस रचाते नजर आए हैं. यह बात आप सभी जानते हैं कि यह तीनों सांसद फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखते हैं और अक्सर कई रोमांटिक वीडियो में इन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहने कई रोमांटिक सीन भी फिल्माए हैं. कोई इनकी वीडियो शेयर कर लिख रहा है कि - भावना आहत प्रजाति को यह दिखाई नहीं देगा क्योंकि इस गाने में शाहरुख खान नहीं हैं.
तो वहीं अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं, भाजपा के सांसद निरहुआं भगवा रंग के साथ करते हुए, इस पर बुद्धिजीवी लोग कुछ नहीं कहेंगे. सोशल मीडिया पर ऐसी कई मींस वायरल हो रहे हैं जिनमें रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के बाद इस एक्ट्रेस को सता रहा है यह बड़ा डर