Comedy Scene: महाराजा बन Nirahua के दिखे नवाबी ठाट-बाट, एक्टर का रुतबा देख ढेर हुए चाहने वाले
Bhojpuri News: निरहुआ का यह वीडियो भोजपुरी यूट्यूब चैनल वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. निरहुआ के गाने को 28000 से भी ज्यादा दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है.
Nirahua Bhojpuri Best Comedy Video Going Viral: निरहुआ भोजपुरी जगत का वो जाना माना नाम हैं जिन्होंने लंबे अरसे तक अपनी अदायगी का लोहा मनवाने के बाद राजनीति की दुनिया में अपना कदम जमा लिया है. निरहुआ ने राजनीति की दुनिया में नई पारी की शुरुआत की है. और इस दौड़ में उन्हें दर्शकों का वही बेइंतेहा प्यार मिल रहा है. जो उन्हें सिनेमाई पर्दे पर अक्सर मिलता आया है. राजनीति की दुनिया में व्यस्त होने के बाद निरहुआ इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर जनता की सेवा में जुटे हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वाले फिल्मी पर्दे पर उनको देखने के लिए तरस गए हैं. इसी बीच निरहुआ (Nirahua) के चाहने वालों ने उनका साथ निभाने के लिए उनके पुराने गानों को वायरल करना शुरू कर दिया है.
निरहुआ का यह वीडियो भोजपुरी यूट्यूब चैनल वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. निरहुआ के गाने को 28000 से भी ज्यादा दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. लगातार इस वीडियो पर लाइक्स और व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. इस वीडियो में निरहुआ सपनो में नवाबी ठाट बाट जीते दिख रहे हैं. महाराजा की जिंदगी के सपने संजोए निरहुआ ख्वाबों की दुनिया में डूबे नजर आ रहे हैं.
निरहुआ हमेशा से ही अपनी सुपरहिट फिल्मों से लोगों को एंटरटेन करते दिखे हैं. निरहुआ को देख उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठते हैं. निरहुआ के इस गाने पर लाखों दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए गर्दा उड़ा डाला है. निरहुआ के इस वीडियो को देख उनके फैंस हंस-हंस कर लोट-पोट हो गए हैं
Charu Asopa का खुलासा, बताया- उस शाम आखिर क्या हुआ जिससे बदल गया तलाक का फैसला?