Arvind Akela Kallu Fees Details:भोजपुरी सिनेमा के 'जस्टिन बीबर' कहलाए जाने वाले एक्टर अरविंद अकेला कल्लू आज किसी परिचय के मोहताज नही हैं. 8 साल की उम्र में अपनी गायकी की धूम मचाने वाले एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) आज हर घर पहचाने जाते हैं. अरविंद अकेला कल्लू के हाथ भोजपुरी सिनेमा की कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के ऑफर लग रहे हैं. अरविंद अकेला कल्लू हर दूसरे हफ्ते अपना नया गाना रिलीज करते नजर आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अरविंद अकेला कल्लू ने बचपन से कितनी संपत्ति इकट्ठा कर रखी है. अरविंद अकेला कल्लू ने फिल्मों से भी खूब कमाया है साथ ही स्टेज शो के जरिए भी उनकी खूब कमाई होती है.
जानकारी के लिए बता दें अरविंद अकेला कल्लू अपनी एक फ्रेंड पर ले 10 से 20 लाख रुपए चार्ज करते हैं. अरविंद अकेला की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं हैं. अरविंद अकेला कल्लू ने अपने फिल्मी सफर में कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है, ‘छलिया’, ‘पत्थर के सनम’, ‘आवारा बालम’ और ‘दिलवर’ जैसी फिल्मों के अलावा इस लिस्ट में और भी कई फिल्में हैं जिन्होने अरविंद अकेला कल्लू को सुपरस्टार बना डाला है.
अरविंद अकेला कल्लू जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही अच्छे गायक भी हैं. अरविंद अकेला कल्लू ने अपना पहला गाना 8 साल की उम्र में गाया था. उस गाने का टाइटल 'चोलिया के हुक राजा जी' रखा गया था. बात करें अरविंद अकेला कल्लू की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद अकेला कल्लू तीन करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. अरविंद अकेला कल्लू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 मे आई फिल्म 'दिल भईल दीवाना' से की थी, इस फिल्म के बाद से अरविंद अकेला कल्लू के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स के ऑफर आना शुरू हो गए थे.