Pawan Singh से रेस में पीछे रह गए Khesari Lal Yadav, एक्टर ने छीनी ट्रेंडिंग स्टार से नंबर 1 की कुर्सी
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा ने इन दिनों बड़े पर्दे पर खूब धमाल मचाया हुआ है. खेसारी से लेकर पवन सिंह के गाने ट्रेंडिंग लिस्ट में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Pawan Singh से रेस में पीछे रह गए Khesari Lal Yadav, एक्टर ने छीनी ट्रेंडिंग स्टार से नंबर 1 की कुर्सी Bhojpuri Actor Khesari lal Yadav And Pawan Singh song Trending on youtube tumhare siva gehu dawawa le Pawan Singh से रेस में पीछे रह गए Khesari Lal Yadav, एक्टर ने छीनी ट्रेंडिंग स्टार से नंबर 1 की कुर्सी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/0e9a65cc4b6658faf38a51f65650a1d11681443040978354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh V/S Khesari Lal Yadav: जब-जब सिनेमाई पर्दे पर पवन सिंह और खेसारी के बीच भिड़ंत होती नजर आती है तो भोजपुरी इंडस्ट्री दो खेमों में बट जाती है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह (Pawan Singh) ये दोनों ही सितारे भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारों में से एक हैं. इन दोनों की फिल्में और गाने रिलीज के साथ ही धमाल मचाते नजर आते हैं. लेकिन जहां पवन सिंह को पावरस्टार बुलाया जाता है तो वहीं खेसारी लाल यादव को यूट्यूब का ट्रेंडिंग स्टार बुलाया जाता है. लेकिन ताजा नजारा देखते हुए लग रहा है कि पवन सिंह खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) से उनकी कुर्सी छीनने में लगे हैं. बीते दिनों पवन सिंह (Pawan Singh Songs) और खेसारी लाल यादव दोनों ने ही अपना नया गाना रिलीज किया था जो कि ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. लेकिन बात यहां यह होती है कि आगे कौन और पीछे कौन.
खेसारी से आगे निकले पवन सिंह
खेसारी लाल यादव को पीछे छोड़ते हुए पवन सिंह के गाने तुम्हारे सिवा ने यूट्यूब पर नंबर दो पर अपनी जगह बनाई हुई है. तो वहीं यामिनी सिंह के साथ रिलीज किए नए गाने में खेसारी लाल यादव नंबर तीन पर अपनी जगह बना पाए हैं. बीते कुछ महीनों में यह पहली बार हुआ है कि खेसारी लाल यादव का कोई गाना पवन सिंह से रेस में पीछे रह गया हो. पवन सिंह के गाने तुम्हारे सिवा में उन्होंने खूब आंसू बहाए हैं. फैंस उनका ये इमोशनल साइड देखते हुए उनके दीवाने हो चुके हैं. पवन सिंह के गाने को 16 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना जा चुका है.
बात करें खेसारी लाल यादव के गाने की तो खेसारी लाल यादव के गाने को 4 दिन पहले खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर रिलीज किया गया था. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ मशहूर अभिनेत्री यामिनी सिंह भी नजर आ रही हैं. इस गाने का टाइटल गेंहू दवावे ले रखा गया है. इस गाने को 3 मिलियन से भी ज्यादा बार सुना गया है. लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अनुपमा यादव की सुरीली आवाज सुनने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)